13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालाब में उतरकर प्रदर्शन कर बेटों के लिए मांगा न्याय

अलग-अलग घटनाओं में हुई दो लोगों की मौत। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

2 min read
Google source verification

बेतुल

image

Ashok Waiker

Feb 04, 2018

 Performed by landing in the pond.

Performed by landing in the pond.

। तालाब में उतरकर किया प्रदर्शन।
बैतूल। बोरेदही और बैतूलबाजार थाना क्षेत्र के ग्रामों में हुई दो युवकों की मौत के मामले में परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। पुलिस घटना मानकर कार्रवाई नहीं कर रही है। परिजनों और समाजसेवी संगठन ने रविवार अभिनंदन सरोवर में दोपहर के समय लगभग दो घंटे पानी में खड़े रहकर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान युवा कलार संगठन, युवा एकता मंच और अमरनाथ सेवा समिति के लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।
जमीन के लिए हुई सोनू की हत्या
बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम नजरपुर निवासी अनिल सूर्यवंशी ने बताया कि उसके छोटे सोनू सूर्यवंशी का शव ९ मई २०१५ को मिला था। पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है। जबकि सोनू की हत्या जमीन के लिए की गई है। गांव में ही रहने वाली महिला कमला ने सोनू को अपने मोहजाल में फंसा रखा था। यह बात महिला के दोनों बेटे को पता थी। जिसको लेकर महिला के दोनों बेटे और सोनू का विवाद भी हुआ था। सोनू के सिर पर कुल्हाड़ी के निशान थे। पुलिस में कई बार शिकायत की इसके बाद भी कार्रवाई की जा रही है।
गांव में लडक़ी से प्रेम संबंध, परिजनों ने मारा
ग्राम सोहागपुर निवासी कमल मालवीय ने बताया कि उसके पुत्र २७ वर्षीय आदित्य मालवीय की हत्या हुई है। आदित्य के गांव में ही एक लडक़ी से प्रेम संबंध थे। लडक़ी और उसके परिवार के लोगों ने मिलकर मेरे बेटे की हत्या कर कोसमी डैम में फेंक दिया। आदित्य की उस लडक़ी से आखिरी बार मोबाइल पर बात भी हुई। कमल ने अपने बेटे के हत्यारों पर कार्रवाई की मांग की है। आदित्य का शव २१ जनवरी को कोसमी डैम में मिला था। वह १४ जनवरी को घर से इटारसी जाने का कहकर निकला था।ग्राम सोहागपुर निवासी कमल मालवीय ने बताया कि उसके पुत्र २७ वर्षीय आदित्य मालवीय की हत्या हुई है। आदित्य के गांव में ही एक लडक़ी से प्रेम संबंध थे ।सोनू के सिर पर कुल्हाड़ी के निशान थे। पुलिस में कई बार शिकायत की इसके बाद भी कार्रवाई की जा रही है।