18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात वर्ष की श्रुति दुबई में लड़ेगी अंक गणित की जंग

यूसीमास अबाकस की 21वीं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में पहली बार बैतूल जिले से एक  सात वर्षीय बालिका का चयन हुआ है। यह बालिका 11 एवं 12 नवंबर को स्पोर्टस काम्प्लेक्स अमेरात दुबई में होने वाली स्पर्धा में हिस्सा लेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ghanshyam Rathore

Nov 05, 2016

Shruti Abaks with teachers.

Shruti Abaks with teachers.

बैतूल। यूसीमास अबाकस की 21वीं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में पहली बार बैतूल जिले से एक सात वर्षीय बालिका का चयन हुआ है। यह बालिका 11 एवं 12 नवंबर को स्पोर्टस काम्प्लेक्स अमेरात दुबई में होने वाली स्पर्धा में हिस्सा लेगी। इस स्पर्धा में 57 देशों के कुल 2278 छात्र शामिल होंगे। स्पर्धा में अलग-अलग लेवल एवं उम्र के हिसाब से अलग-अलग प्रश्न पत्र में अंकगणित के 200 प्रश्न आठ मिनट में हल करने का लक्ष्य होगा।
ग्रोवेल अबाकस एकेडमी के प्रबंधक संचालक राजू महाले ने बताया कि यूसीमास अबाकस की 21वीं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा 11 एवं 12 नवंबर को दुबई में होने जा रही है। मध्यप्रदेश के 40 यूसीमास प्रतियोगियों में बैतूल की ग्रोवेल अबाकस एकेडमी कालापाठा की स्टूडेंट श्रुति चौरसिया भी शामिल होगी। विगत दिनों जयपुर राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में बी-1 कैटेगरी में सेकंड रनअप बनकर श्रुति ने मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया था। अब वे अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में सी-2 कैटेगरी में शामिल होगी। श्रुति स्थानीय कृषक मुकेश चौरसिया की पुत्री है। श्रुति आरडी पब्लिक स्कूल की छात्रा है और सेकंड क्लास में अध्ययनरत है। स्कूली पढ़ाई के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा की तैयारी के लिए वह विगत दो माह से लगातार पै्रक्टिस कर रही थी। अबाकस एकेडमी डायरेक्टर संध्या महाले ने बताया कि श्रुति की तैयारी बहुत अच्छी हुई है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उसके रिजल्ट बेहतर आने की उम्मीद है।