बैतूल। यूसीमास अबाकस की 21वीं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में पहली बार बैतूल जिले से एक सात वर्षीय बालिका का चयन हुआ है। यह बालिका 11 एवं 12 नवंबर को स्पोर्टस काम्प्लेक्स अमेरात दुबई में होने वाली स्पर्धा में हिस्सा लेगी। इस स्पर्धा में 57 देशों के कुल 2278 छात्र शामिल होंगे। स्पर्धा में अलग-अलग लेवल एवं उम्र के हिसाब से अलग-अलग प्रश्न पत्र में अंकगणित के 200 प्रश्न आठ मिनट में हल करने का लक्ष्य होगा।