
हरदा. जिला पंचायत सभागृह में नागरिकों की समस्याएं सुनते कलेक्टर।
जनसुनवाई में आकाश कलम ने कलेक्टर गर्ग को बताया कि उसके पिता का देहांत हो गया है। इस कारण से वह प्राइवेट स्कूल की फीस जमा करने में असमर्थ है। जिस पर उन्होने जिला शिक्षाधिकारी एलएन प्रजापति को शारदा विद्यापीठ के प्राचार्य से तुरंत बात कर आकाश की फीस माफ कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा रामसिंह काजले ने बताया कि उसने को स्वरोजगार के लिए ऋण लेने आवेदन दिया, लेकिन इसे लोन नहीं मिल रहा है। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग को आवेदक की पात्रता के आधार पर जरुरी मद्द करने के लिए कहा। छीपानेर निवासी गुरुदयाल के विद्युत ट्रांसफार्मर बदलवाने के बिजली कंपनी के अधिकारी को निर्देश दिए। सिराली निवासी गणेशसिंह ने अपनी भूमि का सीमांकन कराने का अनुरोध किया। हरदा निवासी आमिर पटेल ने अपनी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर गर्ग ने तहसीलदार को मौके पर जाकर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए।
Published on:
17 Jan 2023 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
