24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर, मेरे पिता का देहांत हो गया है…स्कूल की फीस माफ करवा दो

हरदा. जिला पंचायत में मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में कलेक्टर ऋषि गर्ग ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए, वहीं एक स्कूल के बच्चे की फीस माफ कराई।

less than 1 minute read
Google source verification
सर, मेरे पिता का देहांत हो गया है...स्कूल की फीस माफ करवा दो

हरदा. जिला पंचायत सभागृह में नागरिकों की समस्याएं सुनते कलेक्टर।

जनसुनवाई में आकाश कलम ने कलेक्टर गर्ग को बताया कि उसके पिता का देहांत हो गया है। इस कारण से वह प्राइवेट स्कूल की फीस जमा करने में असमर्थ है। जिस पर उन्होने जिला शिक्षाधिकारी एलएन प्रजापति को शारदा विद्यापीठ के प्राचार्य से तुरंत बात कर आकाश की फीस माफ कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा रामसिंह काजले ने बताया कि उसने को स्वरोजगार के लिए ऋण लेने आवेदन दिया, लेकिन इसे लोन नहीं मिल रहा है। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग को आवेदक की पात्रता के आधार पर जरुरी मद्द करने के लिए कहा। छीपानेर निवासी गुरुदयाल के विद्युत ट्रांसफार्मर बदलवाने के बिजली कंपनी के अधिकारी को निर्देश दिए। सिराली निवासी गणेशसिंह ने अपनी भूमि का सीमांकन कराने का अनुरोध किया। हरदा निवासी आमिर पटेल ने अपनी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर गर्ग ने तहसीलदार को मौके पर जाकर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए।