22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरज ने दाखिल किया नामांकन 

नगर के बसस्टैंड से निकला भव्य जुलूसभाजपा पदाधिकारियों ने गिनाई शासन की योजनाएंयोजनाओं को लेकर घर-घर जाएंगे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prakash Sahu

Jul 24, 2017

Nomination filled

Nomination filled

आठनेर. नगर निकाय चुनाव को लेकर चहल पहल बढऩे लगी है। दोनों दलों के प्रत्याशियों की घोषणा के साथ पार्टी कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं। नपं आठनेर अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सूरज राठौर ने सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बस स्टैंड से गाजे बाजे के साथ रैली निकालकर नामांकन जमा करने तहसील कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे, जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष गोवर्धन राने मंडल अध्यक्ष बद्रीनाथ पंडाग्रे, तरूण साकरे, रामदयाल जितपुरे, भीमराव वागद्रे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन जमा करने के पूर्व भाजपा प्रत्याशी ने नगर के बसस्टैंड पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर घर-घर जाकर समर्थन मांगना है। उन्होंने कहा कि वे भी जनता के बीच आठनेर क्षेत्र के विकास को लेकर जाएंगे। इस मौके पर जिपं उपाध्यक्ष नरेश फाटे ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि हर वर्ग आगे बढ़ सके। खासकर बेटियों के लिए प्रदेश सरकार आगे आकर सक्रियता से काम कर रही है।इस मौके पर अन्य भाजपा के पदाधिकारियों ने भी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।