
betul
बैतूल।भोपाल से बैतूल आ रही एक
निजी बस के चालक द्वारा सोनाघाटी के पास सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारना महंगा
पड़ गया। कार मालिक ने फिल्मी स्टाइल में बस का पीछा करते हुए सदर स्थित महाजन चौक
के पास कार को बस के आगे अड़ा दिया और फिर अपने साथियों के साथ न सिर्फ बस में
तोड़फोड़ की बल्कि ड्रायवर और कंडेक्टर के साथ मारपीट भी की गई।
करीब
आधे घंटे तक हाईवे पर यह घटनाक्रम चलता रहा लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगा।
यदि सेंधवा जैसा हादसा होता तो फिर इसके लिए जिम्मेदार कौन होता।
कार को
पीछे से मारी थी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक काफी तेज
गति से बच चला रहा था। सोनाघाटी के पास टर्न पर एक डंपर को कट मारने के बाद जैसे ही
बस आगे बढ़ी तो ड्रायवर स्टेरिंग से अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे सड़क किनारे खड़ी
एक कार को पीछे से कट मारकर टक्कर मार दी। कार की बैकलाइट पूरी तरह से डेैजेज हो
गई। कार मालिक ने बस चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन बस चालक गाली-गलौच करके भाग
निकला। जिससे कार चालक ने बस का तेजी से पीछा किया और सदर स्थित महाजन चौक के पास
बस को ओवर टेक करते हुए बस के ठीक सामने फिल्मी अंदाज में कार को खड़ा कर दिया।
इसके बाद कार मालिक अपने ने साथियों के साथ बस में तोड़फोड़ शुरू कर
दी। वहीं ड्रायवर व कंडेक्टर को निकालकर पीटना भी शुरू कर दिया। इस नाटकीय घटनाक्रम
की वजह से सड़क के दोनों ओर लंबा चौड़ा जाम लग गया था। जिसकी वजह से अन्य वाहन
चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
