22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर मिले मवेशी तो होगी एफआईआर

नगरपालिका ने जारी किया फरमान सडक पर रहता है मवेशियों का जमघट

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prakash Sahu

Jul 30, 2017

Situation of the city

Situation of the city

आमला.
सड़क पर घुमने वाले मवेशियों के मालिकों के लिए नगरपालिका ने एक फरमान जारी किया है। फरमान के बाद यदि पशु पालक अपने मवेशियों को सड़क पर छोड़ते हैं तो उनके खिलाफ सीधे एफआईआर करने की कार्रवाई की जाएगी।

नगरपालिका सीएमओ पीसी राय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नगर की मुख्य सड़कों पर आवारा मवेशियों की जामघट लगा रहता है जिसके कारण लोगों को आवागमन में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व में भी पशु पालकों को मवेशियों को सड़कों ने छोड़े जाने के लिए हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद पशु पालकों द्वारा कोई सक्रियता नहीं बरती गई है। नगरपालिका सीएमओ ने बताया कि संगठनों द्वारा मवेशियों के कारण यातायात सिस्टम गड़बड़ा जाने के संबंध में शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि नगर के सभी पशु पालकों के लिए एक सूचना पत्र जारी किया गया है जिसमें मवेशियों को मुख्य सड़क पर न छोडऩे की अपील की है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों बजरंग दल द्वारा आवारा मवेशियों के संबंध में तहसीलदार और नगरपालिका सीएमओ को शिकायत की थी। इसके बाद नगरपालिका सीएमओ ने आनन फानन में आवारा मवेशियों को लेकर फरमान जारी किया है।