नगरपालिका सीएमओ पीसी राय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नगर की मुख्य सड़कों पर आवारा मवेशियों की जामघट लगा रहता है जिसके कारण लोगों को आवागमन में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व में भी पशु पालकों को मवेशियों को सड़कों ने छोड़े जाने के लिए हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद पशु पालकों द्वारा कोई सक्रियता नहीं बरती गई है। नगरपालिका सीएमओ ने बताया कि संगठनों द्वारा मवेशियों के कारण यातायात सिस्टम गड़बड़ा जाने के संबंध में शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि नगर के सभी पशु पालकों के लिए एक सूचना पत्र जारी किया गया है जिसमें मवेशियों को मुख्य सड़क पर न छोडऩे की अपील की है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों बजरंग दल द्वारा आवारा मवेशियों के संबंध में तहसीलदार और नगरपालिका सीएमओ को शिकायत की थी। इसके बाद नगरपालिका सीएमओ ने आनन फानन में आवारा मवेशियों को लेकर फरमान जारी किया है।