
हरदा. रजिस्टर में स्पष्ट रूप से समस्याएं नहीं लिखी मिलने पर सीएमओ पर नाराज होते कलेक्टर।
हरदा. हमारा उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का मौके पर निराकरण करना है, इसलिए वार्ड चौपाल का आयोजन शुरू किया गया है, लेकिन पहले ही दिन लोगों की समस्याएं लिखने में लापरवाही बरती गई। जो भी पात्र लोग हैं उनके बीपीएल कार्ड आज रात को ही बनाकर दो। किसी का आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो चौपाल में कम्प्यूटर और प्रिंटर देखने के लिए रखे गए हैं क्या। आधार वाले को यहां क्यों नहीं बैठाया गया। जब लोगों की समस्याओं का हम मौके पर ही निराकरण नहीं कर पाए तो ऐसे में चौपाल लगाने का फायदा। आपने चौपाल के हिसाब से काम नहीं किया है। आई एम नॉट हैप्पी... मैं आपके काम से खुश नहीं हूं। सभी लोग अपने कामों में सुधार लाएं। यह नाराजगी कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शनिवार को नगर पालिका सीएमओ जीके यादव एवं वार्ड 1, 8 और 16 के प्रभारी पर जताई। इस दौरान चौपाल में कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी उपस्थित होकर नागरिकों की समस्याएं सुनी।
रजिस्टर में ठीक ढंग से नहीं लिखी मिलीं समस्याएं
वार्ड नंबर एक की पानी टंकी के पास आयोजित हुई वार्ड चौपाल में नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, बिजली सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। जिस पर अधिकारी, कर्मचारियों ने तीन वार्डों के नागरिकों की समस्याओं के आवेदन लेकर रजिस्टर में दर्ज किए थे। दोपहर 3 बजे कलेक्टर गर्ग ने आकर चौपाल का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका के वार्ड प्रभारियों से रजिस्टर लिए। लेकिन उसमें शिकायतकर्ताओं के नाम के आगे उनकी समस्याओं को स्पष्ट रूप से नहीं हुआ मिला। उन्होंने वार्ड प्रभारियों से सवाल किए कि आयुष्मान कार्ड बना है या नहीं। वार्ड प्रभारी ने कहा कि आधार कार्ड अपडेट होना है। उन्होंने सीएमओ यादव से कहा कि चौपाल इसलिए लगाई है ताकि नागरिकों की समस्याओं का मौके पर निराकरण हो सके। लेकिन रजिस्टर में ही स्पष्ट रूप से नहीं लिखा गया कि आवेदक की समस्या क्या है। इसके बाद कलेक्टर गर्ग ने हितग्राहियों को मिलने वाले खाद्यान्न के बारे में पूछा। कई लोगों ने खाद्यान्न नहीं मिलने संबंधी आवेदन दिए थे। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि रात तक बैठकर पात्र हितग्राहियों की पात्रता पर्ची बन जाना चाहिए।
जिनकी समस्याएं हल करा दिए हो वहां की फोटो दिखाओ
शहर के 1, 8 और 16 के नागरिकों ने सड़क, नाली, बिजली, सफाई की समस्याओं के आवेदन दिए। कलेक्टर गर्ग ने वार्डवासी मुबारिक खान सहित अन्य लोगों के नाम लेकर वार्ड प्रभारियों से पूछा कि इन्हें जानते हो क्या। इनकी गली में हाइमास्ट लैंप बंद पड़ा हुआ था, इसका क्या हुआ? गली में सैप्टिक टैंक का पानी बहने से गंदगी फैल रही है, नालियों का निर्माण नहीं किया गया, सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कलेक्टर गर्ग ने वार्ड प्रभारियों से कहा कि इन लोगों की समस्याओं का क्या हुआ? जिस पर उन्होंने बताया कि हाइमास्ट लैंप की जगह पर सोडियम लैंप लगा दिए हैं। नालियों की सफाई और सैप्टिक टैंक के पानी के रिसाव को बंद करवा दिया है। कलेक्टर गर्ग ने कहा कि मुझे इस तरह से मत समझाओ। जिन लोगों की समस्याएं हल करवा दिए हो उनकी फोटो लाकर दिखाओ।
वार्डवासियों ने कहा...चुनाव जीतने के बाद चालू नहीं हुए काम
वार्ड चौपाल में तीन वार्डांे के नागरिक वार्ड में नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाओं की शिकायत लेकर पहुंचे। इस दौरान चौपाल में मौजूद वार्ड 16 कीं सीमाबाई कलम, बसुबाई भुसारे ने बताया कि नगर पालिका चुनाव के समय वार्ड कीं पार्षद ने कहा था कि चुनाव के बाद उनकी समस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा। लेकिन आज तक वार्ड में कोई काम चालू नहीं हुआ है। नाली का निर्माण नहीं होने से घरों से निकलने वाला पानी घरों के पास जमा रहता है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बारह महीने बना रहता है। वहीं दुर्गंध से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शादी अथवा अन्य कार्यक्रम करने के लिए सामुदायिक भवन की मांग की गई थी, जिसे भी अभी तक नहीं बनवाया गया। इसी तरह वार्ड एक के अशोक कुमार ने कहा कि बच्चों के लिए बनाया गया पार्क सालों से बदहाल हो गया है, लेकिन उसका सुधार नहीं कराया जा रहा है।
Published on:
04 Feb 2023 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
