
वार्डवासियों ने विधायक से की शिकायत, कलेक्टर से की जांच की मांग
आमला. दो महीने पहले नगरपालिका ने वार्ड क्रमांक 8 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में आइडियल स्कूल वाली गली में सीसी सडक़ बनवाई थी, जो अब उखडऩे लगी है। जब सडक़ बनाई जा रही थी, उस समय न तो ठेकेदार ने गुणवत्ता पर ध्यान दिया और न ही नपा उपयंत्री ने, वहीं दूसरी और गुणवत्ताहीन निर्माण से आमजन को परेशानी झेलना पड़ रहा है।
दरअसल, सालों बाद महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में सडक़ बन रही थी। जिससे वार्डवासियों में हर्ष था, लेकिन सडक़ निर्माण को अभी दो माह का समय भी नहीं बीता है और सडक़ से गिट्टी बाहर निकलने लगी है। जगह-जगह से दरार और ऊपरी सहत गायब है। गुणवत्ताहीन सडक़ की शिकायत वार्डवासियों ने विधायक और कलेक्टर से की है।
सडक़ निर्माण की जांच की मांग : वार्डवासी मोनिका चौकीकर, वर्षा माथनकर ने जिला कलेक्टर और विधायक से सडक़ निर्माण में हुई लापरवाही की जांच किए जाने की मांग की है। सडक़ निर्माण की जांच वार्डवासियों की मौजूदगी में की जाए। इसके अलावा रोड के सुधारकार्य पर खर्च की गई राशि की जानकारी तथा उक्त रोड के सुधार कार्य में किस अनुपात में रेत, सीमेंट, गिट्टी इस्तेमाल किया जाना था और निर्माण एजेंसी ने निर्माण कार्य में किस अनुपात में सामग्री का उपयोग किया है इसकी भी जांच की जानी चाहिए। पूर्व पार्षद राकेश धामोड़े ने बताया कि सडक़ के हालात देखकर कोई भी उसमें हुए भ्रष्टाचार का अंदाजा लगा सकता है। सडक़ निर्माण में धांधली है। जिम्मेदारों पर कार्रवाई होना चाहिए।
आरोप : गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग
वार्डवासी रमेश चौकीकर, सुरेश माथनकर, आशा साहू ने बताया कि नगरपालिका ने जिस निर्माण एजेंसी के माध्यम से सडक़ का काम कराया है, उस निर्माण एजेंसी द्वारा केवल कार्य की इतिश्री कर ली गई। सडक़ का कार्य इतना घटिया स्तर का है कि दो माह में ही सडक़ उखडऩे लगी है। सडक़ में सीमेंट के स्थान पर फ्लायऐश धूल का उपयोग किया है, जबकि पहले की सडक़ इससे अच्छी हालत में थी, लेकिन अभी जो सडक़ बनी है उस पर वाहन के चलते ही धूल उडऩे लगती है।
कार्रवाई नहीं तो लेंगे न्यायालय की शरण
सडक़ निर्माण में हुई धांधली की जांच नहीं हुई तो वार्डवासी न्यायालय की शरण लेगे। कृष्ण सोलंगी, सुखदेव ओडुकले, श्यामकली चौकीकर, गुलाबराव कनाठे, मिथलेश सोनी ने कहा कि यदि एक सप्ताह में जांच कर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है तो वार्डवासी मजबूरन नपा के विरुद्ध न्यायालयीन कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़ेगा।
इनका कहना है
महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड के लोगों ने मुझे शिकायत की है सडक़ का कार्य गुणवत्ताहीन हुआ है कलेक्टर को पत्र भेजकर जाच करवाई जायेगी साथ ही समीक्षा बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से रखा जाएगा।
- योगेश पंडाग्रे, विधायक
वार्डवासियों ने शिकायत की है ठेकेदार की अमानत राशि जमा उस राशि से सडक़ का सुधार कार्य करवाया जाएगा। पूरी सडक़ खराब नहीं हुई, कुछ हिस्सा खराब हुआ है। जल्द ही सुधार करवाया जाएगा।
- नीरज श्रीवास्तव, सीएमओ
Published on:
02 Mar 2022 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
