24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असीरगढ़ किले के पास बारिश के समय हुआ था बाघ का शिकार

आरोपियों में पूर्व जनपद सदस्य भी शामिल।बाघ की खाल को जब्त किया है।वनरक्षक को सम्मानित किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
असीरगढ़ किले के पास बारिश के समय हुआ था बाघ का शिकार

Tiger was hunted during rain near Asirgarh fort


बैतूल। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मप्र एवं टाइगर स्ट्राइक फोर्स नर्मदापुरम की संयुक्त टीम ने टाइगर के शिकार मामले में पांच शिकारियों को गिरफ्तार किया है। इसमें जिले के तीन आरोपी है। इसमें एक पूर्व जनपद सदस्य भी शामिल है। बाघ का शिकार बारिश के समय में असीरगढ़ किले के पास किय गया था।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश एवं टाइगर स्ट्राइक फोर्स नर्मदापुरम (भोपाल ) एवं स्थानीय अमले के सहयोग से वन्यप्राणी बाघ के प्रकरण की विवेचना के दौरान
विगत 1२ जनवरी को ग्राम भाखरा पोस्ट थाना दमुआ तहसील जुन्नारदेव जिला छिन्दवाड़ा से सरपंच अमृत दर्शिमा और महेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया जाकर अभिरक्षा में लिया गया था। वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी की निशानदेही पर 22 जनवरी को 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर विशेष न्यायालय नर्मदापुरम के समक्ष पेश किया गया हैं। प्रकरण में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वन्यप्राणी मुख्यालय ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की अग्रिम विवेचना के लिए स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की ईकाई नर्मदापुरम को प्रकरण हस्तांतरित किया गया। उक्त प्रकरण में विवेचना जारी है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं। जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
असीरगढ़ किले के पास हुआ था शिकार
लगभग डेढ़ वर्षीय बाघ का शिकार असीरगढ़ किले के पास किया गया था। रामपुरभतोड़ी के पास ग्राम कुंडीखेड़ा निवासी मनोहर पिता मुंंडा और पूर्व जनपद सदस्य शिवनाथ यादव कुंडीखेड़ा ने बाघ का शिकार किया था। आरोपियों के जानवर का बाघ ने शिकार कर लिया था। इस वजह से आरोपियों ने मवेशी पर जहर डाल दिया। इससे बाघ की मौत हो गई। आरोपियोंं खाल को ङ्क्षछदवाड़ा में बेच दी थी। वन विभाग की टीम ने बोरदेही के पास एक गांव से सुनील मोहबे को भी गिरफ्तार किया है।
वनरक्षक का होगा सम्मान
स्थानीय अमले के सहयोग से सूचना तंत्र विकसित कर संगठित गिरोह के सभी आरोपियों को पकडऩे में महत्वपूर्ण योगदान के लिए परिक्षेत्र सारणी वनमंडल उत्तर बैतूल में पदस्थ वनरक्षक आकाश प्रधान को 26 जनवरी के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स के दल इसकी अनुशंसा की गई है।