22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना डिग्री के हर मर्ज का इलाज

मरीजों से वसूल रहे तगड़ी फीस स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prakash Sahu

Jul 30, 2017

Village hospital

Village hospital

प्रभातपट्टन.
ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में बिना डिग्री और रजिस्टे्रेशन के दवाखाना संचालित किया जा रहा है। खास बात तो यह है कि यहां पर हर बीमारी का इलाज किया जाता है। लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों संचालित हो रहे क्लिनिकों पर कार्रवाई करने की जहमत तक स्वास्थ्य विभाग ने नहीं उठाई है।

ग्राम वडली में बिना पंजीयन और डिग्री के दवाखानों का संचालन झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है जो मरीजों से एनर्जी पाउडर के नाम पर भी तगड़ी कमाई कर रहे हैं।

साप्ताहिक बाजार के दिन तो टेबल कुर्सी लगाकर डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जाता है। इनके पास हर प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहती है। इलाज के बाद वे स्वयं मरीजों को अपने पास की दवाइयां देकर मोटी फीस वसूल करते हैं। वडली के अलावा ब्लाक के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के भी यही हाल है। गांवों में घर-घर दस्तक देकर डाक्टरों द्वारा इलाज करने का काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक ब्लाक में बिना अनुमति के चल रहे क्लिनिकों पर कार्रवाई नहीं की है। पूरे मामले को लेकर बीएमओ केआर पाटील का कहना है कि यह बात सही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिना पंजीयन के क्लिनिकों का संचालन किया जा रहा है। इस संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी गई गई है। विभाग द्वारा जल्द टीम का गठन कर गांव-गांव में चल रहे क्लिनिकों को पर छापामार कार्रवाई कर दस्तावेजों सहित दवाइयों की जांच की जाएगी।