13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सट्टा बाजार: यहां एक पैसे की कीमत होती है एक लाख रुपए

आईपीएल के मैचों पर सिवनी मालवा में सट्टा लगाते युवकों को पकड़ा

3 min read
Google source verification
ipl

सिवनी मालवा। आईपीएल के मैचों पर सट्टा बाजार इन दिनों जोरों पर है। सट्टा खाईवाल हर गेंद, रन और खिलाड़ी के आउट होने पर लाखों रुपए का सट्टा लगा रहे हैं। बुधवार को सिवनी मालवा में सट्टा पकड़ा गया। बुकी राजस्थान रायल्स एवं कोलकाता नाइट राइडर्स टीमों के बीच खेले जा रहे मैच पर सट्टा लगा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नकदी के साथ सामान बरामद किया है। शहर में सट्टा लगाने की सूचना पर सिवनी मालवा थाना प्रभारी अजय तिवारी और उपनिरीक्षक उमेद सिंह राजपूत ने एक विशेष दल का गठन किया है। जिसमें बनापुरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह सोलंकी, सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार पटने, प्रधान आरक्षक सुरजीत ठाकुर, आरक्षक महेंद्र गुर्जर, मनोज रघुवंशी को शामिल किया। जिन्हे कस्बे एवं थाना क्षेत्र मे चल रहे आईपीएल सट्टा की धरपकड़ करने के लिए मुखबिरों को लगाकर सादे कपड़ों मे सटोरियों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए है।

चौके-छक्के पर लगते थे दांव
क्रिकेट मैच के सट्टे की सूचना को लेकर 18 अप्रैल की शाम को मुखबिर द्वारा उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह सोलंकी से सूचना प्राप्त हुई, कि आज आईपीएल में राजस्थान रायल्स एवं कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिकेटी टीमों के बीच आईपीएल20 क्रिकेट मैच चल रहा है। उस मैच मे कृषि उपज मंडी मे अंकित वर्मा तथा संजू लोवंशी निवासी बनापुरा के मोबाइल पर क्रिकेट मैच स्क्रीन पर लाइव चला रहे है। जो लोगो से मोबाइल पर चौका- छक्का, हर बाल पर स्कोर, खिलाड़ी के आउट होने एवं सेंशन के ऊपर रुपयो के दाव लगवा रहे है। ओर जीतने रूपए लोग लगाते है, दाव फसने पर दुगने पेसे देने का लालच देकर अवैध लाभ कमाते है।

कृषि मंडी से आरोपियों को पकड़ा
सूचना पर दबिश के लिए टीम थाने से निकली और कृषि उपज मंडी बनापुरा मे छापा मारा जहां अंकित वर्मा अपने स्मार्ट मोबाइल पर लाइव आईपीएल का मैच चला रहा संजू लोवंशी लोगो के दाव लगवाकर उतारा करवा रहा था। पुलिस ने आरोपी अंकित वर्मा, संजू लोवंशी के पास से एक-एक मोबाइल बरामद किए जिसकी कीमत १५००० रूपए बताई जा रही है। वहीं ७६०० रूपए नगदी एवं डायरी, पेन बरामद किए। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ पर बताया कि यह दोनों छोटु उर्फ पन्नी जयसवाल बानापुरा के कहने से सट्टा चला रहे थे। पुलिस द्वारा आरोपी पन्नी जायसवाल की जांच की तो उस पर कृत्य धारा १०९ आईपीसी का आरोपी सूची से नाम जोड़ा गया है। वहीं आईपीएल स_ा लगा रहे संजू लोवंशी पिता सुमित लोवंशी एवं अंकित वर्मा पिता संतोष वर्मा दोनों पर कत्य धारा 4(क) ध्रुत अधिनियम का पाए जाने गिरफ्तार किया गया। आरोपियों पर 163/18 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम एवं 109 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध किया गया है।

read this news: आईपीएल से सट्टा बाजार गर्म, खूब लगा रहे चौक्के, छक्के

क्रिकेट पर दाँव लगाने युवा पीढ़ी ले रही रुचि
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि इस खेल मे नए लड़के एवं स्टूडेंस खासी रुचि ले रहे है। इस खेल कि जुबान भी कुछ अजीबो गरीब है इसमे सट्टा लिखाने वाले सख्श को कुछ कोड़ वर्ड लाईन भी कहा जाता है। जो पंटर के जरिए बुकी तक उतारा जाता है। क्रिकेट पर रूपए लगाने से पहले एजेंट को एडवांस सट्टे के भाव को डिब्बे कि आवाज बोला जाता है। आईपीएल क्रिकेट मे 20 ओवर को लंबी पारी 10 ओवर को सेशन एवं, 6 ओवर को छोटी पारी बोली जाती है। मैच कि पहली गेंद से लेकर टीम के जीत भाव उतरते चड़ते उतरते है।

related news: आईपीएल २०१८: इन सटोरियों ने संभाला था मोर्चा

यह होती है क्रिकेट सट्टे की कोडिंग
एक लाख रुपये को एक पैसा, 50 हजार रुपये को अठन्नी, 25 हजार रुपये को चवन्नी कहा जाता है। साथ ही 1000 से लेकर 25000 तक को डोनेशन कोड का नाम दिया जाता है। अगर कोई दाव लगाना चाहता है, तो बोलेगा मेने चवन्नी खाली है। पूरा कारोबार मोबाइल ,लेपटाप,एवं वॉइस रिकॉर्डिंग पर चलता है। खास बात की एक बार उपयोग किया मोबाइल नम्बर दौवारा इस्तेमाल नही किया जाता। इस तरह के कई कोड़ भी उपयोग किए जात है, जैसे ए तेरे पास कितनी लाइन है, आज फ़ेवरेट कोन है, लाइन को लंबी पारी चाहिए ।