27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीण क्षेंत्रों में दो लाख के लालच में अपनी व्यक्तिगत जानकारी कर रहे सार्वजनिक

ग्रामीण क्षेंत्रों में चल रहा जानकारी जुटाने का गोरखधंधा

2 min read
Google source verification

बेतुल

image

Ashok Waiker

Feb 11, 2018

 Viral form in rural areas.

Viral form in rural areas.


बैतूल। जिले से लोगों का गुपचुप तरीके से तरीके से डाटा चोरी करने का खेल चल रहा है।आमला और मुलताई ब्लॉक के सैकड़ों गांव में एक फार्म के सहारे एक कम्पनी द्वारा ग्रामीणों डाटा एकत्रित किया जा रहा है। यह काम दिल्ली की किसी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। मुलताई ब्लॉक के ग्राम बिरूल बाजार और आमला ब्लॉक के नाहिया और मोरखा के आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों को एक संस्था द्वारा गुपचुप तरीके से फार्म बांटे गए है। फार्म भरना बेेटी के लिए जरूरी होने का उल्लेख किया गया है। फार्म में प्रधानमंत्री बेटी बचाओं योजना अधिदाता पंजीकरण फार्म नाम दिया गया है, जिसमें ८ से ३२ वर्ष तक की बेटी के लिए फार्म भरने का उल्लेख किया गया है। वहीं महिला सशक्तिकरण विभाग के अधिकारी जिले में इस प्रकार की योजना से पल्ला झाड़ रहे है।
फार्म में बेटी के परिवार की पूरी जानकारी
फार्म भरने के दौरान बेटी के पिता का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर और ई-मेल आडी और धर्म , जाति और बैंक का नाम , बैंक का आईएफएससी कोड भरने के साथ ही ग्राम के सरंपच की फार्म पर हस्ताक्षर कराए जाना अनिवार्य है। फार्म में उल्लेख किया गया है कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की शुरूआत की गई है, जिसमें २०० करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। यह योजना देश के १२० जिलों में शुरू कि गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक बेटी के लिए सरकार द्वारा २ लाख रूपए दिए जाने की बात की गई है।आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी रितेश शर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार की इस प्रकार की कोई भी योजना जिले में नहीं चल रही है। किसी संस्था द्वारा जिले के लोगों का डाटा चुराने का प्रयास किया जा रहा है। उनका कहना कि आमला ब्लॉक के ग्राम नाहिया में करीब एक सैडक़ा से अधिक लोगों ने फार्म को भरकर दिल्ली के पते पर भेजे है। ग्राम मोरखा और बिरूल बाजार में आसपास के गांव में इस प्रकार का गोरखधंधा चल रहा है। गोरखधंधा पर करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ? द्वारा जल्द ही जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इनका कहना
हमारे जिले में बेटी को २ लाख रूपए देने की कोई योजना नहीं चल रही है। हमारे पास इस प्रकार की योजना को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। यदि किसी संस्था द्वारा इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है, तो कार्रवाई की जाएगी।
राधेश्याम वर्मा जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी बैतूल।