21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गड़बड़ी: १०२ हितग्राहियों की मिली दो-दो समग्र आईडी, पेंशन घोटाले की आशंका

प्रदेश भर में की जा रही पेंशन हितग्राहियों के समग्र आईडी सहित खातों की जांच अब हितग्राहियों के बैंक खातों की की जा रही पड़ताल, ताकि दो बार पेंशन लेने

3 min read
Google source verification
hitgrahi

बैतूल. रीवा का पेंशन घोटाला उजागर होने के बाद बैतूल में भी 102 हितग्राहियों के दो-दो (डुप्लीकेट) समग्र आईडी होने का खुलासा हुआ है। भोपाल से आई संयुक्त संचालक ने जांच के बाद अब उनके खातों की पड़ताल की जा रही है। जिससे पता चल सके कि कितने लोगों के खातों में दो-दो बार पेंशन गई। सामाजिक न्याय पंचायत विभाग संयुक्त संचालक विमला राय के नेतृत्व में दो दिन से भोपाल की टीम बैतूल में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने जनपद पंचायत और नगर पालिका में पहुंचकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों की समग्र आईडी की जांच शुरू की। इसमें 102 आईडी दो-दो मिली। उन्होंने हितग्राहियों से भी चर्चा की बल्कि उनकी बैंक पासबुकें भी चेक की। अब इस बात की पड़ताल की जा रही है कि समग्र आईडी दो होने की वजह से उनके खातों में दो-दो बार पेंशन तो नहीं पहुंची। ज्ञात रहे कि रीवा जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन घोटाला उजागर हुआ है। जिसमें ६११ पेंशनरों के खातों में छेड़छाड़ कर साढ़े तीन लाख रुपए तीन लोगों ने अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए थे। इसके बाद पूरे प्रदेश में समग्र आईडी की जांच कराई जा रही है। आशंका है कि बैतूल में भी डुप्लीकेट समग्र आईडी के जरिए घोटाला किया गया हो।

कहां कितनी डुप्लीकेट आईडी
संयुक्त संचालक द्वारा पिछले दो दिनों से बैतूल जिले में भ्रमण कर नगरपालिका, नगरपरिषद, नगर पंचायत, जनपद पंचायतों के माध्यम से संचालित पेंशन योजना के प्रकरणों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया गया कि बैतूल नगरपालिका में १८, चिचोली में २१, आमला में २०, आठनेर ०२, मुलताई में ०६ और भीमपुर में ३७ समग्र आईडी डुप्लीकेट संचालित होना पाई गई है। डुप्लीकेट आईडी के चलते समग्र पोर्टल पर हितग्राहियों की संख्या काफी बढ़ गई थी। जिसके कारण बजट भी अधिक खर्च हो रहा था।

तो हो सकती है रिकवरी
जांच में जिन पेंशन हितग्राहियों की डुप्लीकेट आईडी सामने आ रही है उनमें से एक आईडी को डिलिट कर दिया जाएगा। यदि नाम एवं आईडी की सामानता के कारण किसी हितग्राही के खाते में दो पेंशन पहुंच रही है तो ऐसी स्थिति में उस पर रिकवरी भी निकाली जा सकती है। फिलहाल जांच में यह तथ्य भी सामने आए हैं कि डुप्लीकेट आईडी की वजह से विभाग का बजट बढ़ गया था और कुछ हितग्राही डबल पेंशन का लाभ भी ले रहे थे। जिन्हें खोजने का काम विभाग द्वारा किया जा रहा है।

हितग्राहियों से सीधा संवाद
सामाजिक न्याय विभाग की टीम ने मंगलवार को नगरपालिका बैतूल के सीएमओ कक्ष में पेंशन योजना से जुड़े हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेेंशन घोटाला सामने आने के बाद प्रमुख सचिव ने समस्त जिलों में डुप्लीकेट समग्र आईडी खातों की जांच के आदेश जारी किए है। हितग्राहियों से चर्चा उपरांत उनके हस्ताक्षर भी दर्ज पंजी में कराए जा रहे हैं।
पेंशन का ऑनलाइन होता है क्रियान्वयन
ड्डसामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का ऑनलाइन क्रियान्वयन एनआईसी मध्यप्रदेश के पेंशन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। पूर्व में पेंशनर्स को पेंशन के भुगतान में आने वाली कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए जून २०१७ को उनके पेंशन का भुगतान इलेक्ट्रानिक्स पेमेंट आर्डर के माध्यम से किया जाने लगा है। बैंक द्वारा पेंशन का भुगतान एनपीसीआई के माध्यम से सीधे पेंशनर्स के बचत खाते में किया जाता है। योजना के तहत जनपद पंचायत व नगरीय निकायों द्वारा स्वीकृत प्रकरणों के आधार पर जनपद पंचायत व नगरीय निकायों की अनुशंसा के उपरांत प्रतिमाह पेंशन भुगतान राज्य सरकार से होता है। जिसके तहत एनआईसी द्वारा समस्त पेंशनर्स की एक सिंगल फाइल तैयार की जाती है।
&समग्र पोर्टल पर पेंशन हितग्राहियों की डुप्लीकेट आईडी सामने आने से प्रमुख सचिव ने जांच के आदेश जारी किए हैं। हितग्राहियों के खातों की जांच दो दिनों से की जा रही है। कुल १०२ समग्र आईडी डुप्लीकेट होना पाई गई है।पेंशन घोटाला उजागर होने के बाद से पेंशन प्रकरणों में सतर्कता बरती जा रही है। जिसके तहत ही यह जांच चल रही है।
- विमला राय, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग भोपाल
समस्त नगरीय निकायों, नगर पंचायत एवं जनपद पंचायतों को फार्मेट जारी किए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों की जानकारी उपलब्ध कराए।
संजीव श्रीवास्तव, प्रभारी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
यह पेंशन संचालित
वृद्धावस्था पेंशन योजना
विधवा पेंशन योजना
परित्यक्ता पेंशन योजना
इंदिरा गांधी निशक्त पेंशन योजना
सामाजिक सुरक्षा पेंशन