25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम राइज स्कूलों में नहीं हुई वाहनों की सुविधा, पैदल ही आना-जाना कर रहे हैं बच्चे

- शिक्षा विभाग ने चार बार बुलाए ई-टेंडर में नहीं लिया वाहन मालिकों ने हिस्सा

2 min read
Google source verification
सीएम राइज स्कूलों में नहीं हुई वाहनों की सुविधा, पैदल ही आना-जाना कर रहे हैं बच्चे

हरदा. करताना की सीएम राइज स्कूल में पैदल स्कूल आने को मजबूर छात्र-छात्राएं।

हरदा. सरकार प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों को भी आधुनिक बना रही है। इसके लिए सीएम राइज स्कूल योजना को लागू किया गया है, जिसमें पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर स्कूल भवन, खेल मैदान सहित स्कूल आने-जाने की सुविधाएं रखी गई हैं, लेकिन जिले में बनाई गई तीन सीएम राइज स्कूल के बच्चों को अब तक वाहन की सुविधा नहीं मिल पाई है। ऐसी स्थिति में बच्चे पैदल ही स्कूल आना-जाना कर रहे हैं या फिर उनके पालक उन्हें लाकर छोड़ रहे हैं। शिक्षा विभाग ने वाहनों का अनुबंध करने के लिए चार बार टेंडर निकाला, मगर नतीजा सिफर ही निकला। जिले के सीएम राइज स्कूल के बच्चे वाहन की सुविधा वंचित हो रहे हैं।
कहां कितने बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे हैं
सरकार ने हरदा, खिरकिया और टिमरनी ब्लाक में एक-एक सीएम राइज स्कूल की सौगात दी है। वर्तमान में खिरकिया की सीएम राइज स्कूल में लगभग 688, करताना स्कूल में 598 और अबगांवकला में कक्षा 1 से 12 वीं तक 256 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत् हैं। उक्त स्कूलों में बच्चे 5 से 7 किमी की दूरी से बच्चे पढ़ने के लिए आ रहे हैं। सरकार की योजना अंतर्गत उन्हें घर से लाने और ले जाने के लिए बस की सुविधा दी जाना है।
वाहन मालिक नहीं ले रहे टेंडर में भाग
जानकारी के मुताबिक सरकार ने प्रदेशभर की सीएम राइज स्कूल प्रबंधनों को बच्चों के लिए वाहन सुविधा शुरू करने के लिए वाहन मालिकों से अनुबंध करने के लिए टेंडर के निर्देश दिए हैं। इसके तहत अब विभाग ने गत 24 जनवरी को एक साल की समयावधि के लिए 52, 32 और 22 सीटर की बस उपलब्ध कराने के लिए ई-टेंडर बुलाए थे, जिसमें अबगांवकला स्कूल के लिए 5.10 लाख, करताना में 37 लाख, खिरकिया में 31.50 लाख रुपए से परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए अनुमानित लागत राशि निर्धारित की थी। किंतु इस टेंडर के साथ ही शिक्षा विभाग चार बार टेंडर निकाल चुका है, लेकिन वाहन मालिक इसमें भाग लेने को तैयार नहीं है। बताया जाता है कि विभाग ने जो वाहन किराया राशि रखी है वह उनके हिसाब से काफी कम है। यही कारण है कि वाहन मालिक अनुबंध नहीं कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बच्चों को वाहन की सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है।
विद्यार्थी बोले...
----------------------------------------
मैं अपने नाना के यहां रहकर पढ़ाई कर रही हूं। करताना सीएम राइज स्कूल में पढ़ने के लिए पैदल ही आना-जाना कर रही हूं। वाहन की सुविधा अब तक नहीं मिली है।
दीपिका राजपूत, छात्रा
----------------------------------------
मेरे घर से सीएम राइज विद्यालय करीब डेढ़ किमी दूर है। सर ने कहा था कि जल्द ही उन्हें बस घर से लेकर आएगी और छोड़कर आएगी। लेकिन महीनों बाद भी वाहन नहीं आया। पैदल ही स्कूल आता हूं।
हर्ष राजपूत, छात्र
----------------------------------------
इनका कहना है...
जिले की तीनों सीएम राइज स्कूलों में बच्चों को लाने व ले जाने के लिए बस सुविधा शुरू करने के लिए किराए पर वाहन लेने के लिए चार बार ई-टेंडर निकाले थे। मगर कोई भी वाहन मालिक इसमें भाग नहीं ले रहा है। शासन को इस बारे अवगत करा दिया है। तीनों स्कूलों में वाहन की सुविधा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
एलएन प्रजापति, जिला शिक्षाधिकारी, हरदा