26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह 5 बजे से उठकर दूर लगे नलों से भरते हैं पानी, दिन में नपा के टैंकर आने की राह ताकते हैं लोग

शहर और गांवों में दम तोड़ रहे जलस्रोत, लोग परेशान

2 min read
Google source verification
सुबह 5 बजे से उठकर दूर लगे नलों से भरते हैं पानी, दिन में नपा के टैंकर आने की राह ताकते हैं लोग

हरदा. शहर की सिविल लाइन कॉलोनी में टैंकर आने की राह देखती महिलाएं।

हरदा. इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चलने से जहां लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं, वहीं जलस्त्रोत भी तेजी से दम तोड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में शहर से लेकर गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है। गर्मी की वजह से जमीन का जलस्तर तेजी से गिरता जा रहा है, जिससे हरदा, खिरकिया और टिमरनी ब्लाक के गांवों में लगभग 95 हैंडपंप बंद हो गए हैं। वहीं शहर के 35 वार्डों के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों में भी हैंडपंप और नलकूपों के बंद होने से लोगों को नगर पालिका के टैंकरों पर आश्रित रहना पड़ रहा है। पत्रिका ने शहर के वार्ड 16 के अंतर्गत आने वाले सिविल लाइन क्षेत्र की कॉलोनी का जायजा लिया तो महिलाओं ने पेयजल संकट से जूझने की पीड़ा बयां कीं।
95 हैंडपंपों ने दम तोड़ा, 144 फिट नीचे गिरा जलस्तर
ेलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मई माह में लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण जमीन का जलस्तर भी गिरता जा रहा है। इसके चलते जिले के तीनों ब्लाकों में जलस्तर गिरने से 95 हैंडपंपों ने दम तोड़ दिया है। इसमें हरदा ब्लाक में 15, खिरकिया में 45 और टिमरनी में 35 हैंडपंप बंद हुए हैं। वहीं मई माह में जिले में जमीन का जलस्तर 44 मीटर यानी 144 फिट गिर गया है। जबकि सामान्य दिनों में जिले का जलस्तर 28 मीटर अर्थात 91 फिट रहता है। विभाग के मुताबिक हर साल जून माह में भीषण गर्मी में जमीन का जलस्तर 45 से 47 मीटर यानी 154 फिट तक धरातल में चला जाता है।
वार्ड कीं महिलाएं बोलीं...
वार्ड 16 के अंतर्गत आने वालीं सिविल लाइन कॉलोनी में पिछले कई सालों से रह रह हैं, लेकिन आज तक हमारे लिए नपा ने सार्वजनिक नल नहीं लगाए और ना ही हमारे घरों तक पाइप लाइन डालकर कनेक्शन दिए गए। बारह महीने पानी के लिए परेशान रहते हैं। नपा और प्रशासन को कई बार समस्या बता चुके हैं।
सेवंतीबाई गहलोत, हरदा
-------------------
हमारे घर के आसपास सरकारी बंगले बने हुए हैं, जिनमें नगर पालिका के नल कनेक्शन हैं, लेकिन हमें नपा से नर्मदा जल नहीं मिल रहा है। रोजाना सुबह से लेकर दोपहर तक टैंकर की आस में खड़े रहते हैं। टैंकर से पानी टंकी भराते ही दस मिनट में वह खाली हो जाती है। इसके बाद अगले दिन ही पानी मिलता है।
सुनीता बड़ोदिया, हरदा
-------------------
सिविल लाइन में स्थित गल्र्स हॉस्टल के बाजू से लगभग सौ घर बने हुए हैं, किंतु किसी के यहां भी सरकारी नल की सुविधा नहीं दी गई है। हमें यहां रहते हुए 22 साल हो गए हैं। रोजाना सुबह पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास लगे नल से पीने के लिए पानी भरना पड़ता है, वहीं दिन में टैंकर की राह देखते हुए बैठे रहते हैं।
श्यामलता मालवीय, हरदा
-------------------
वार्ड कीं पार्षद के पास कई बार जाकर पानी की समस्या बता चुके हैं, लेकिन आज तक नगर पालिका की पाइप लाइन हमारे घरों तक नहीं बिछाई गई। पानी के चक्कर में घर के कामकाज छोडक़र टैंकर का इंतजार करना पड़ता है। अगर समय पर टैंकर के पास नहीं पहुंचते हैं तो पानी से वंचित रहना पड़ता है।
रेखा वर्मा, हरदा
-------------------
इनका कहना है
सिविल लाइन के पीछे स्थित कॉलोनी में पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव पास हो चुका है। कार्य की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही नागरिकों को गौर कॉलोनी में स्थापित की गई पानी टंकी से जलप्रदाय करने की व्यवस्था की जाएगी।
राजेंद्र पाराशर, जलप्रदाय शाखा प्रभारी, नगर पालिका, हरदा