MP Weather: मध्यप्रदेश के बैतूल में मौसम का ‘रौद्र रूप’ देख हर कोई दंग रह गया। जिले के सारणी के शोभापुर क्षेत्र में हाल ही में कायाकल्प अभियान के तहत बनाई गई डामरीकृत सड़क तेज बारिश के चलते बह गई। बताया कि गणेश चौक स्थित नाले के पास मिट्टी का कटाव होने के कारण सड़क पहले धसी और फिर सड़क का आधा हिस्सा बह गया। करीब 10 से 15 मीटर सड़क में कटाव हो गया है। इस मार्ग से आवागमन भी पूरी तरह बंद हो गया है। सड़क की हालत को देखकर लोग निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने और भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप नगर पालिका पर लगा रहे हैं।