11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मरने के लिए क्या-क्या न किया, जहर खाया-फांसी लगाई, यह उपाय भी नहीं आया काम

24 घंटे में मरने की 3 बार कोशिश की  

2 min read
Google source verification
betul.png

24 घंटे में मरने की 3 बार कोशिश की

बैतूल. मध्यप्रदेश में एक आदमी अपनी पत्नी से इतना परेशान हो गया कि उसने मरने की ठान ली. हैरत की बात तो यह है कि उसने इसके लिए कई कोशिश की. पत्नी से दुखी इस शख्स ने 24 घंटे में 3 बार मरने का प्रयास किया. इसके लिए खूब शराब पी जिससे वह बेसुख हो गया. होश में आने पर जहर खा लिया और फिर फांसी भी लगाई. अभी वह अस्पताल में भर्ती है.

मौत के लिए यह अजीबोगरीब मामला प्रदेश के बैतूल जिले का है। यहां एक युवक ने खुदकुशी के तीन प्रयास किए। पहले बहुत ज्यादा शराब पीकर जान देने की कोशिश की। इससे वह बेहोश हो गया पर जान नहीं गई. होश में आने पर उसने आत्महत्या करने के लिए ही जहर खा लिया। इसमें भी बच गया तो फांसी लगा ली हालांकि इसमें भी युवक की जान नहीं गई। अब गंभीर हालत में युवक जिला अस्पताल में इलाज करा रहा है।

यह मामला जिले के चिचोली थाने का है जहां के 35 साल के रविन्द्र कटारे ने आत्महत्या के लिए कई जतन किए. डॉक्टरों के मुताबिक चिचोली सीएचसी से रैफर होकर जिला अस्पताल भेजे गए रविन्द्र ने मौत के लिए खूब शराब पी ली। इससे वे बेहोश हो गए. जब होश आया तो उन्होंने जहर गटक लिया। इसके बाद भी बच जाने पर फांसी पर लटक गए। हालांकि उन्हें बचा लिया गया पर हालत गंभीर बनी हुई है।

फ्री में मिलनी चाहिए ये सेवाएं पर सरकार वसूल रही पैसे

उनके भाई विनोद ने बताया कि भाभी सीमा से कुछ अनबन हो जाने के कारण शायद रविन्द्र ने ये कदम उठाए। शराब पीने और जहरीला पदार्थ खाने के बाद उसने घर में ही फांसी लगाने की कोशिश भी की हालांकि समय पर देख लेने से उसे फंदे से नीचे उतारकर बचा लिया। अस्पताल के डॉक्टर्स बता रहे हैं कि रविन्द्र इलाज में भी बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहा है.