बैतूल वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोमवारी में सुबह एक मकान में कुछ लोगों द्वारा जंगली सुअर के मांस का बंटवारा किया जा रहा था। वनकर्मियों को सूचना मिली तो पकडऩे पहुंचे। वनकर्मियों ने देखा कि सोमवारी में अमरु आदिवासी के घर में मांस का बंटवारा किया जा रहा है। आरोपियों पकडऩे वनकर्मियों ने जैसे ही दबिश दी। आरोपी मांस छोड़कर भागने लगे। वनकर्मियों ने पीछा कर घेराबंदी करके एक आरोपी बलवंत पिता श्याम सिंह राजपूत (४८) वर्ष निवासी केलापुर को पकड़ लिया है। बलवंत को पकड़कर दोबारा अमरु के घर लाया गया। अमरु के घर से जंगली सुअर का सिर और पांच किलो कच्चा मांस जब्त किए है। सुअर के पैर नहीं मिले हैं।