16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगली सुअर के मांस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जंगली सुअर के मांस के साथ एक आरोपी को मंगलवार सुबह वन विभाग की टीम ने शहर से सटे ग्राम सोमवारी में पकड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanket Shrivastava

Jul 06, 2016

accused

accused


बैतूल।
जंगली सुअर के मांस के साथ एक आरोपी को मंगलवार सुबह वन विभाग की टीम ने शहर से सटे ग्राम सोमवारी में पकड़ा है। आरोपियों से औजार भी जब्त किए गए हैं। दो आरोपी वनकर्मियों को देखकर फरार हो गए। आरोपियों पर केस दर्ज कर तलाश की जा रही है।

बैतूल वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोमवारी में सुबह एक मकान में कुछ लोगों द्वारा जंगली सुअर के मांस का बंटवारा किया जा रहा था। वनकर्मियों को सूचना मिली तो पकडऩे पहुंचे। वनकर्मियों ने देखा कि सोमवारी में अमरु आदिवासी के घर में मांस का बंटवारा किया जा रहा है। आरोपियों पकडऩे वनकर्मियों ने जैसे ही दबिश दी। आरोपी मांस छोड़कर भागने लगे। वनकर्मियों ने पीछा कर घेराबंदी करके एक आरोपी बलवंत पिता श्याम सिंह राजपूत (४८) वर्ष निवासी केलापुर को पकड़ लिया है। बलवंत को पकड़कर दोबारा अमरु के घर लाया गया। अमरु के घर से जंगली सुअर का सिर और पांच किलो कच्चा मांस जब्त किए है। सुअर के पैर नहीं मिले हैं।

ये भी पढ़ें

image