
Woman died after delivery
बैतूल। प्रसव के बाद एक महिला की गुुरुवार सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने महिला को समय पर ब्लड नहीं मिलने से मौत का आरोप लगाया है। सीएमएचओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वही सीएस ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।
चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम केसिया निवासी सुमन पति रामनारायण यादव 2२ को बुधवार प्रसव के लिए चिचोली अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सुमन ने स्वस्थ नवजात बेटे को रात में एक बजे के लगभग जन्म दिया। प्रसव के बाद से महिला को लगातार रक्त स्त्राव होने की वजह से देर रात जिला अस्पताल रैफर किया गया। सुबह चार बजे के लगभग महिला जिला अस्पताल पहुंच गई। महिला की स्थिति गंभीर होने से नर्सिंग स्टाफ ने सुमन के परिजनों को ब्लड लाने डिमांड के साथ ब्लड बैंक भेजा था। मृतिका के भाई पवन यादव ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद ब्लड बैंक का दरवाजा खुला। नर्स आई जिसने पर्चा देखकर बोला कि 45 मिनट बाद आना। पवन ने स्वयं अपना ब्लड देने की बात कही। ब्लड देने और लेने की बात दूर मौजूद स्टॉफ ने पवन के साथ अभ्रदता की। पवन बिना ब्लड के ही वापस हो गया। अस्पताल पहुंचने के लगभग एक घंटे बाद ही महिला की मौत हो गई। मृतिका के भाई पवन ने ब्लड समय पर नहीं मिलने से मौत का आरोप लगाया है। मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
एक वर्ष पहले हुई थी शादी
पवन ने बताया कि बहन की शादी एक वर्ष पहले ही हुई थी। पहला बच्चा होने से परिवार में खुशी का माहौल था। बहन की मौत से खुशी मातम में बदल गई। उन्होंने बताया कि बच्चा स्वस्थ है,जिससे एसएनसीयू में रखा गया है। लगभग चार किलो का बच्चा हुआ है।
इनका कहना
महिला की हालत रक्त स्त्राव अधिक होने से पहले ही गंभीर थी। जिला अस्पताल में आने पर उसका इलाज किया गया। ब्लड की जांच में भी समय लगता है। अस्पताल में एक घंटे बाद ही मौत हो गई। शिकायत की जांच कराई जा रही है।
डॉ एके बारंगा,सीएस जिला अस्पताल बैतूल।
Published on:
09 Oct 2020 04:03 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
