22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या के मामले में 1 साल पहले 2 लोगों हुए गिरफ्तार, अब लड़की मिली जिंदा, जानें पूरा मामला

UP News: भदोही पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की किडनैपिंग और उसके मर्डर के आरोप में 20 साल के दो युवकों को लगभग 1 साल पहले गिरफ्तार किया गया था। अब वह लड़की पुलिस को जिंदा मिली है।

2 min read
Google source verification
Bhadohi News

भदोही एसपी अनिल कुमार

उत्तर प्रदेश की भदोही जिले की पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने अपने खुलासे में बताया है कि एक नाबालिग लड़की की किडनैपिंग और उसके मर्डर के आरोप में 20 साल के दो युवकों को लगभग 1 साल पहले गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद भदोही पुलिस ने शनिवार को बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि युवती जिंदा थी और नोएडा में काम कर रही है।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने युवती को ग्रेटर नोएडा में खोज निकाला है , जहां वह अपने किसी पुरूष दोस्त के साथ रह रही थी। लड़की नोएडा में ही किसी कंपनी में काम करती है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने अब लड़की के परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज की है, जो कथिततौर पर युवती के जिंदा होने की जानकारी छुपा रहे थे और दोनों युवकों को फर्जी केस में फंसा दिया था। मामले का खुलासा होने के बाद युवती के परिजन फरार चल रहे हैं।

भदोही के एसपी अनिल कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया, शुक्रवार को पुलिस लड़की को मेडिकल चेकअप के लिए भदोही लाएगी। उन्होंने आगे कहा, ''मेडिकल जांच के बाद हम मजिस्ट्रेट के सामने लड़की का बयान दर्ज कराएंगे।''

इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से मिली युवती
पुलिस के मुताबिक, उन्होंने ह्यूमन इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से लड़की का पता लगाया। जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि “कुछ महीने पहले, हमें एक सूत्र के माध्यम से पता चला था कि पीड़िता जीवित है और वह अपने माता-पिता के नियमित संपर्क में है। हमने उसके परिजनों पर नजर रखना शुरू कर दिया। लड़की की सही लोकेशन मिलने के बाद हम लोग ग्रेटर नोएडा पहुंचे और युवती को साथ ले आये। हमने उसकी तस्वीरों और पड़ोसियों के माध्यम से उसकी पहचान सत्यापित किया। ”


यह भी पढ़ें: होटल सोमेंद्र के कमरा नं 105 में आकांक्षा ने लगाई फांसी, 2022 में इस एक्टर पर लगाए थे गंभीर आरोप

युवती के परिजनों के खिलाफ ने धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि युवती अपने परिजनों से नाराज होकर घर से भाग गई थी, क्योंकि उसके परिजन उसे रोज पीटते थे। युवती के परिजनों के खिलाफ धारा 211, 182 , 201 , 194 , और 344 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, इस झूठे मर्डरकेस में अरेस्ट दोनों युवकों को फिलहाल जमानत मिल गई हैं।