भदोही

बाहुबली विजय मिश्र पर कस रहा शिकंजा, बहू समेत कई सहयोगियों पर एक्शन

उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर में पूर्व विधायक विजय मिश्र पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। विजय मिश्र की बहू रूपा मिश्रा समेत सात आरोपियों की लगभग 70 लाख रुपये की संपत्ति बीते गुरुवार को जब्त कर ली गई।

less than 1 minute read
Sep 08, 2023
Vijay MIshra: File Photo

ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र की बहू रूपा मिश्रा समेत सात आरोपियों की 70 लाख रुपये की संपत्ति गुरुवार को जब्त कर ली गई। आरोपियों के खिलाफ गोपीगंज व औराई थाने में गैंगस्टर और समाजविरोधी क्रियाकलाप एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं। छह सितंबर को डीएम ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था।


ये संपत्ति हुई जब्त

एएसपी राजेश भारती ने बताया कि पूर्व विधायक विजय मिश्र, उनके बेटे विष्णु मिश्र व बहू रूपा मिश्र की कंपनी नवनिर्माण इंफ्रा हाइट्स एंड मोवर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदे गए डंपर को जब्त किया गया। इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा गोपीगंज में गैंगस्टर व समाजविरोधी क्रियाकलाप एक्ट के तहत आरोपी विपुल सिंह के पैरीपरवां स्थित मकान को जब्त किया गया है। इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई। औराई में पीपरतर कैथान के वाजिद खान उर्फ लिप्पू खान चार कीमती गाड़ियां जब्त की गईं। शकील अहमद और मोहम्मद फैजान की प्रॉपर्टी जब्त की गई।

Published on:
08 Sept 2023 05:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर