25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर सिंह के साथ बनाए गए निजी पलों के वीडियो बने एक्ट्रेस आकांक्षा की मौत का कारण?

Akanksha Dubey: आकांक्षा की मां और परिवार के आरोप और आकांक्षा का मौत से पहले के लाइव में रोना कुछ तो कह रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Akanksha Samar Singh

आकांक्षा के भाई का कहना है कि समर सिंह ने उसके लाखों रुपए दबा रखे थे

एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में उनका परिवारलगातार एक्टर समर सिंह पर हत्या का आरोप लगा रहा है। कई दूसरे आरोपों के साथ-साथ अब एक और दावा सामने आ रहा है, वो ये कि समर के पास आकांक्षा के न्यूड फोटो और वीडियो थे।


मां-चाचा-भाई के बयानों में समर सिंह पर कई आरोप
आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। कोर्ट में दायर याचिका में मधु ने कहा है कि आकांक्षा दुबे की मुलाकात तीन साल पहले समर सिंह सिंह से हुई थी। समर सिंह ने शादी का झांसा देकर आकांक्षा से शारीरिक संबंध बनाए और इसका वीडियो बना लिया।

मधु दुबे का कहना है क वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर समर आकांक्षा को ब्लैकमेल करता था। लगातार आकांक्षा से पैसे लेता था और किसी दूसरे एक्टर के साथ काम भी नहीं करने देता था।

आकांक्षा के चाचा मुन्ना दुबे का कहना है कि समर सिंह उसके दूसरे एक्टर के साथ काम करने की वजह से नाराज था। उसे धमकियां दे रहा था। आकांक्षा के भाई का कहना है किृ उसी के पैसे से समर स‌िंह ने वाराणसी, लखनऊ और मुंबई में प्रोपर्टी खरीद ली थी।


आकांक्षा वीडियो में भी दिखी थी परेशान
जिस रात आकांक्षा की मौत हुई, उसी रात आकांक्षा सोशल मीडिया पर लाइव आई थीं। कुछ सेकेंड के इस वीडियो में आकांक्षा लगातार रोते जा रही थीं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या वो अपने इन्हीं ही कथित वीडियो के लिए परेशान थीं, जिनकी बात उनकी मां कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: समर सिंह ने कबूला, मौत से पहले आकांक्षा ने किया था कॉल, बात शुरू होने से पहले ही...

बता दें कि 25 मार्च की रात को आकांक्षा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। 26 मार्च को सुबह उनका शव होटल के कमरे में मिला था। एक तरफ पुलिस मामले को अभी तक आत्महत्या के तौर पर देख रही है। वहीं आकांक्षा का परिवार एक्टर समर सिंह पर आकांक्षा की हत्या का आरोप लगा रहा है।

यह भी पढ़ें: समर सिंह गिरफ्तार होने के बाद कुछ नहीं खा रहा, कल से एक ही बात को 100 बार दोहरा चुका