भदोही. कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी गयी है इलाहबाद से वाराणसी तक हाईवे को वनवे कर एक तरफ की सड़क कावड़ियों के लिए रिजर्व की गयी है l भदोही जिले की सीमा में हाईवे का 42 किलो मीटर का क्षेत्र आता है जिसकी सुरक्षा इस वर्ष पुलिस हाईटेक तरीके से कर रही है सभी प्रमुख चौराहो पर सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन कमरों से निगरानी की जा रही है ।
प्रयाग से जल लेकर लाखो कावड़िया काशी जाते है विगत वर्षो में भदोही जिले के हाईवे पर एक्सीडेंट सहित अन्य कारणों से कावड़ियों के उपद्रव सामने आ चुके है जिसको लेकर इस वर्ष भदोही प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है l जिले के हाइवे को दो जोन और 6 सेक्टर में बांटा गया है दो सीओ के साथ एक हजार से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात किये गए है।
हाईवे वन ने होने और हाईवे पर सिक्स लेन निर्माण सहित कई क्षेत्रो में ओवरब्रिज के निर्माण की वजह से भारी जाम के भी हालात है ऐसे में जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है ड्रोन कैमरों से नगरानी की जा रही है l भीड़भाड़ वाले इलाको में पुलिस ड्रोन कैमरों से निगरानी करती दिख रही है।
वही जाम को देखते हुए कई रूटों पर बड़े वाहनों को डायवर्ड भी किया गया है l आने वाले दिनों में हाईवे पर बड़ी संख्या में कावड़िया निकलेंगे ऐसी स्तिथि में जब कोई हंगामा हो तो पुलिस के जवानो को कावड़ियों के वेश में भी तैयार किया गया है जो मौके पर स्तिथि की नियंत्रित कर सके l पुलिस अधिकारियो का कहना है की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए गए है l