
ajmer
भदोही. ग्रामीण क्षेत्र के धावकों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भदोही जनपद में हाफ मैराथन आयोजित किया गया, जिसमें देश के ही नहीं बल्कि विदेशी धावकों ने भी भाग लिया। आयोजित सातवीं हाफ मैराथन 21 किलोमीटर के दौड़ में सेना के जवान ने विदेशी धावकों को पीछे करते हुए पहले स्थान पर कब्जा किया, जबकि केन्या के धावक भी पूरा दमखम दिखाते हुए दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा करने में सफल रहे। वहीं केन्या का एक खिलाड़ी आठवें स्थान पर रहा।
उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसियशन से संबद्ध भदोही हाफ मैराथन हर वर्ष 28 फरवरी को युवा फ्रेंड़स फाउंडेशन की तरफ से आयोजित किया जाता है। लगातार सातवें वर्ष आयोजित यह हाफ मैराथन की दौड़ जंगीगंज नेशनल हाइवे से शुरू होकर जिला खेल स्टेडियम में समाप्त हुई। इस हाफ मैराथन में केन्या, इथोपिया सहित अन्य देशों के आधा दर्जन से अधिक धावकों समेत उत्तर प्रदेश के कोने कोने से धावकों ने भाग लिया। ग्रामीण क्षेत्रों से जब यह दौड़ गुजरी तो सड़क के किनारे ग्रामीण दर्शकों ने धावकों का खूब उत्साह बढ़ाया। इस दौड़ में विदेशी धावकों को धूल चटाते हुए देशी खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया और बुलंदशहर के निवासी आर्मी के जवान सत्येंद्र ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरे स्थान पर केन्या के समीर नासर और केन्या के ही अमीन शिखा तीसरे स्थान पर रहे। शेष पर उत्तर प्रदेश के कोने कोने से आये धावकों का कब्जा रहा।
मैराथन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहे धावक को 71 हजार, दूसरे को 41 व तीसरे को 21 हजार के पुरस्कार के साथ चौथे स्थान से तीन धावक को पांच हजार की राशि से पुरस्कृत करते हुए अन्य धावकों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के किया। उन्होंने ग्रामीण प्रतिभा को उभारने के लिए आयोजित इस मैराथन को काफी सराहा। वहीं आयोजकों का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलता है और उनका प्रयास रहेगा कि हर वर्ष भदोही में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहे ।
BY- MAHESH JAISWAL
Published on:
28 Feb 2020 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
