
भदोही. जिले की गोपीगंज पुलिस और साइबर क्राइम सेल की टीम ने अंतरराज्यीय पांच सदस्यीय एटीएम फ्रॉड गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े आरोपितों के पास से साढ़े तीन लाख कैश और अलग-अलग बैंकों के 93 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। इनके पास से तीन अवैध असलहे और चार बाइक और एक कार बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि बीते माह गोपीगंज के एक एटीएम बूथ पर एक महिला को अपने झांसे में लेकर आरोपियों ने उसका कार्ड बदल दिया था और अलग-अलग एटीएम से 75 हजार रुपये निकाल लिए थे। महिला ने इसकी शिकायत की थी जिसके बाद साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी हुई थी। इस दौरान इन्हें गोपीगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से अलग-अलग बैंकों के 93 एटीएम कार्ड, साढ़े तीन लाख रुपये, तीन अवैध असलहे, फ्राड के पैसे से खरीदे गए चार बाइक और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है।
मदद के नाम पर भोले-भाले लोगों को बनाते थे शिकार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गैंग दिल्ली-मुंबई मध्य प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घटनाओं को अंजाम दे चुका है। यह एटीएम बूथ में पैसा निकालने आये भोले भाले लोगों को मदद के बहाने अपना शिकार बनाते थे। पहले ये पासवर्ड की जानकारी करते थे। इसके बाद कार्ड धारक का कार्ड बदल देते थे और उससे रुपये निकाल लेते थे। गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार से पुरस्कृत करने की घोषणा एसपी ने की है।
Updated on:
16 Nov 2021 05:15 am
Published on:
16 Nov 2021 05:14 am
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
