
रमाकांत यादव
भदोही. बाहुबली नेता पूर्व सांसद व भदोही से कांग्रेस के प्रत्याशी रमाकांत यादव ने विवादित बयान दिया है। जनसभा को सम्बोधित करते हुए रमाकांत ने कहा की बहन फूलन देवी भदोही से दो बार सांसद रही है तब सामंतवादियों के विचार में बदलाव आया था, उनके जाने के बाद पिछड़ों को दबाया और फंसाया जाता है। रमाकांत यादव पहले बोलता नहीं, बाद में छोड़ता नही है। आज से कोई माई का लाल पिछड़ों, दलितों को आंख दिखाकर नहीं निकल सकता, अगर किसी गरीब पर सामंतियों का हाथ चलेगा तो रमाकांत उस सामंती का हाथ काटने का काम करेगा।
आजमगढ़ के बाहुबली नेता पूर्व सांसद रमाकांत यादव भाजपा को छोड़कर कुछ दिनों पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं, रमाकांत यादव की गिनती पूर्वांचल के बाहुबलियों में होती है l भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज रमाकांत यादव ने कांग्रेस का हाथ थामा और कांग्रेस ने उन्हें भदोही लोकसभा से टिकट दिया है। वहीं योगी का अखिलेश पर भैंस चराने वाले बयान पर रमाकांत यादव ने बयान देते हुए कहा की अगर जिस दिन हमारा समाज शिक्षित हो गया तो योगी कमंडल लेकर भीख मांगेंगे।
BY- MAHESH JAISWAL
Updated on:
23 Apr 2019 03:01 pm
Published on:
23 Apr 2019 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
