17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहुबली विजय मिश्रा को कोर्ट ने जेल भेजा, भदोही के बदले नैनी जेल में शिफ्ट किया गया

मध्य प्रदेश में गिरफ्तार किये गए यूपी के भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को यूपी पुलिस रविवार को एमपी से लेकर भदोही पहुंची। यहां उन्हें सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। हालांकि उन्हें भदोही जिला जेल में नहीं रखा गया है, बल्कि उनका ट्रांसफर इलाहाबाद के नैनी सेंट्रल जेल में कर दिया गया है। इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है।

2 min read
Google source verification
Vijay Mishra Sent Jail

विजय मिश्रा जेल भेजे गए

भदोही.

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा रविवार को भदोही के ज्ञानपुर स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किये गए। कोर्ट के आदेश पर उन्हें जिला जेल भेज दिया गया। वहां से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें नैनी सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया। विधायक पर उनके रिश्तेदार से मकान और अन्य सम्पत्ति कब्जा करने का आरोप है। उनके रिश्तेदार की ओर से इस मामले में एफआईआर कराया गया था, जिसके बाद उनको गिरफ्तार किया गया है। भदोही पुलिस के अनुरोध पर विधायक को मध्य प्रदेश पुलिस ने मालवा में हिरासत में लिया था इसके बाद भदोही पुलिस ने विधायक को ट्रांजिट रिमांड पर लाकर भदोही के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया था।


ज्ञानपुर विधानसभा से चौथी बार विधायक बने विजय मिश्रा वर्तमान में निषाद पार्टी से विधायक हैं। उनके रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी ने एफआईआर कराया था कि विधायक, उनकी एमएलसी पत्नी रामलली और बेटा विष्णु मिश्रा उसके मकान में कब्जा कर जबरदस्ती रह रहे हैं और अन्य सम्पत्ति को भी कब्जा कर लिया है। शिकायत पर पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद विधायक के गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी और दो दिन पहले विधायक का लोकेशन एमपी के मालवा में मिलने पर भदोही पुलिस के आग्रह पर एमपी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। गिरफ्तारी के बाद वहां पहुंची भदोही पुलिस विधायक को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर भदोही लौटी और उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद न्यायालय ने विधायक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इसके बाद जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर सुरक्षा कारणों के कारण विधायक का जेल ट्रांसफर करते हुए उन्हें प्रयागराज के नैनी जेल भेज दिया गया। इस बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया की सुरक्षा कारणों के कारण विधायक को नैनी जेल में शिफ्ट किया गया है।

By Mahesh Jaiswal