9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भदोही निकाय चुनाव 2023 : दो नगर पालिकाओं और 5 नगर पंचायतों में अब चेयरमैन पद पर 79 उम्मीदवार

Bhadohi News : भदोही जनपद की 7 सीटों पर शुक्रवार को चुनाव चिह्न का आवंटन हो रहा है। देर शाम आवंटन के बाद चुनावी शोर बढ़ जाएगा। वहीं नगर पंचायत घोसिया में 24 अध्यक्ष पद प्रत्याशियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

2 min read
Google source verification

भदोही

image

SAIYED FAIZ

Apr 28, 2023

BHADOHI NGAR NIKAY CHUNAV

दो नगर पालिकाओं और 5 नगर पंचायतों में अब चेयरमैन पद पर 79 उम्मीदवार

भदोही। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गयी। नाम वापसी के दिन भदोही जनपद में अध्यक्ष पद के 14 और सभासद पद के 52 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया। ऐसे में अभी जनपद की दो नगर पालिकाओं और 5 नगर पंचायतों अध्यक्ष पद के लिए 79 और सभासद पद के लिए 676 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। जिले में अध्यक्ष पद पर 93 और सभासद के लिए 729 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था जिसमें से एक सभासद प्रत्याशी का पर्चा खारिज भी हुआ था।

भदोही सीट पर इनके बीच मुकाबला

कल हुई नाम वापसी के बाद भदोही नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद के 7 और सभासद पद पर 17 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अब भदोही सीट पर 16 अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और 238 सभासद पद के प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे हैं। इसी तरह गोपीगंज नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद के किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापिस नहीं लिया जिससे यहां 6 प्रत्याशी आमने- सामने होंगे। वहीं 12 सभासद प्रत्यशियों ने अपना पर्चा वापसी लिया है जिसके बाद यहां सभासद पद पर 114 प्रत्याशी बचे हैं।

नगर पंचायत सीटों पर इन्होने छोड़ा चुनावी मैदान

भदोही जनपद की पांच नगर पंचायत सीटों में से ज्ञानपुर सीट पर अध्यक्ष पद के दो और सभासद पद के 6 प्रत्याशियों ने नाम वापिस ले लिया। अब यहां अध्यक्ष पद के 8 और सभासद पद के 58 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। नगर पंचायत सुरियांवां में अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों ने पर्चा वापस लिया जिससे अब 9 उम्मीदवार अध्यक्ष पद दावेदारी पेश करेंगे। वहीं सभासद पद पर 9 ने पर्चा वापिस लिया जिसके बाद 69 उमीदवार आमने-सामने होंगे। वहीं नगर पंचायत घोसिया में 7 अध्यक्ष पद प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। वहीं इस जगह 52 सभासद प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा नई बाजार में सभी अध्यक्ष पद प्रत्याशी और घोसिया में 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।