
Bhadohi Crime
Bhadohi Crime : गोपीगंज कोतवाली पुलिस ने भदोही के प्रयागराज-वाराणसी हाइवे पर छापेमारी कर अनैतिक देह व्यापार का बड़ा स्कैम पकड़ा है। हाइवे के ढाबों और होटलों में चल रहे देह व्यापार की सूचना पर नवागत एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश के क्रम में सोमवार की दोपहर बाद की गयी छापेमारी की कार्रवाई में छतमी हाइवे से 5 युवतियों सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक ढाबा संचालक और एक युवक है। इसके अलावा दो युवक और एक ढाबा संचालक मौके से फरार हो गए।
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
इस सम्बन्ध में एएसपी भदोही राजेश भारती ने बताया कि वाराणसी -प्रयागराज हाइवे पर स्थित ढाबों और होटलों पर देह व्यापार की सूचना लगातार मिल रही थी। ऐसे में एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश एक क्रम में सोमवार की दोपहर पुलिस टीम ने सीओ प्रभात राय के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच के साथ 6 होटल-ढाबों पर छापेमारी की। इसमें छतमी इलाके के हाइवे पर स्थित बाजपेयी ढाबे से तीन युवतियां और एक युवक को पकड़ा गया। यहां आपत्तिजनक सामान भी मिला है।
छत से कूदकर भागे युवक
एडिशनल एसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस टीम गोपीगंज के पड़ाव स्थित एफसी होटल में पहुंची। पुलिस की छापेमारी की सूचना पर दो युवक कमरों से निकलकर छत से कूदकर भाग गए। यहां भी दो युवतियां गिरफ्तार की गयी हैं। होटल संचालक भी यहां चकमा देकर फरार हो गया। टीम ने होटल के सामने कड़ी दो बाइकें जब्त की हैं। उनके मालिकों का पता लगाया जा रहा है। इसके आलावा जिन होटलों से युवतियां बरामद हुई हैं उन्हें सीज किया जा रहा है।
12 पर दर्ज हुआ मुकदमा
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि पकड़ी गयी युवतियों और ढाबा सांचलक और युवक के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार की धाराओं में कुल 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पकड़ी गई लड़कियों में एक नेपाल, एक बिहार, एक मिर्जापुर और दो जनपद की हैं। इसके अलावा फरार अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है।
Published on:
08 Aug 2023 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
