10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अमेरिका से मिली मदद, प्रशासनिक अफसरों के खिले चेहरे

दो कालीन आयातकों ने भेजे 40 हजार डॉलर

less than 1 minute read
Google source verification

भदोही

image

Neeraj Patel

May 28, 2021

Bhadohi district

Bhadohi district gets US help to set up oxygen plant

भदोही. जिले में कोरोना की दूसरी लहर के बीच ऑक्सीजन प्लांट के लिए जहां जिला प्रसासन के अनुरोध पर भदोही के निर्यातकों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया था। वहीं इसमें इजाफा करते हुए कालीन अमेरिकी आयतकों ने मदद की है। अमेरिका के दो कालीन आयातक ने भदोही में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 40 हजार डॉलर की मदद की है जो रुपए में लगभग 30 लाख रुपए है।

कालीन निर्यातक रूपेश बरनवाल के प्रयास से उनके आयातक ने यह धन भदोही के ऑक्सीजन प्लांट के लिए दिया। रूपेश बरनवाल 15 लाख की दूसरी क़िस्त चेक जिलाधिकारी को सौप दिया है। जनपद में जिलाधिकारी आर्यका अखोरी सामाजिक सहायता से ऑक्सीजन प्लाण्ट लगाने के लिए निर्यातकों का आह्वान किया था। जिस पर दस निर्यातकों 37 लाख की राशि दी थी। कम पड़ रहे 30 लाख रुपए के लिए दो आयतक ने मदद की है। दान किए गए इस धनराशि से जिले में 50 बेड के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की योजना है।