
Bhadohi News
Bhadohi News : उत्तर प्रदेश के भदोई जनपद कोतवाली में तैनात हेडकांस्टेबल का महिला के साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भदोही से लेकर लखनऊ तक पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से हेडकांस्टेबल को निलंबित करते हुए विभागीय जांच की संस्तुति की है। इस वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी वीडियो कॉलिंग पर महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा है। यह महिला कौन है इसका भी पता लगाया जा रहा है।
वर्दी में महिला से की डेढ़ मिनट तक अश्लीलता
भदोही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कोतवाली में तैनात हेडकांस्टेबल श्याम सुंदर यादव ने महिला से करीब डेढ़ मिनट तक अश्लील हरकत की। इसका अब वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस अधिकारियों के फोन बजने लगे। एसपी डॉ मीनाक्षी के पास भी यह वीडियो पहुंचा तो उन्होंने सख्त एक्शन की बात कही।
निलंबित कर शुरू कराई जांच
एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं और हमेशा महिलाओं एक उत्थान की बात करते हैं। उनके सहयोगों और प्रयासों से महिला क्राइम में कमी आयी है पर सोशल मीडिया से प्राप्त सूचना एक आधार पर एक वायरल वीडियो में हदोही जनपद में तैनात हेडकांस्टेबल महिला से बावर्दी अश्लील हरकत कर रहा है। ऐसे में उसे चिह्नित करते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर जांच सीओ को सौंपी गयी है।
Published on:
21 Aug 2023 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
