
Bhadohi News
Bhadohi News : योगी सरकार में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर शुरू दिन से नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम एम् लगातार एंटी करप्शन टीम भ्रष्टाचारियों को उनके असली स्थान पर भेज रही है। इसी क्रम में मिर्जापुर की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को भदोही जनपद के एक लेखपला को जमीन की पैमाइश के नाम पर 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। यह शिकायत भदोही के डुडवा कुकरौठी निवासी दुर्गाशंकर यादव ने की थी। फिलहाल पूछताछ के बाद एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पुलिस को सौंप दिया जहां से मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा। इस दौरान भदोही तहसील में हड़कंप मचा रहा।
जमीन पैमाइश के नाम पर मांगी थी रिश्वत
एंटी करप्शन टीम मिर्जापुर प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि भदोही के डुडवा कुकरौठी निवासी दुर्गाशंकर यादव ने मिर्जापुर एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत की थी कि भदोही तहसील के डुडवा कुकरौठी गांव में उनकी जमीन की पैमाइश होनी है, जिसके लिए नामित लेखपाल रिश्वत मांग कर रहे हैं और बार-बार दस हजार रुपए देने की मांग कर रहे हैं। इसपर एंटी करप्शन टीम ने जांच के बाद ट्रैप लगाया और शिकायतकर्ता को 10 हजार केमिकल लगे रुपए देकर लेखपाल को रिंग मार्केट में बुलाया।
पैसा लेते ही पकड़े गए लेखपाल साहब
शिकायतकर्ता के साथ एंटी करप्शन टीम के सदस्य भी मौके पर मौजूद रहे, जैसे ही लेखपाल रिंग मार्केट में पहुंचा और रिश्वत के पैसे पकड़े वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया और हाथ धुलवाए तो हाथ लाल हो गया। टीम उसे पकड़कर औराई थाने ले गई। यहां पूछताछ के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है
Published on:
19 Sept 2023 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
