
Bhadohi news
Bhadohi News: अपराध और अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही यूपी पुलिस ने भदोही जनपद के गैंगेस्टर पर बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी के आदेश के क्रम में भदोही पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट (14) 1 की धारा में गैंगेस्टर विपुल सिंह की 25 लाख की अचल प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया। एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश के क्रम में सुरियांवा थाने के बैरीपरवा गांव में यह कार्रवाई की गई। विपुल सिंह ने यह मकान अपराध से बनाए गए रुपयों से खरीदा था। बता दें कि गैंग लीडर विपुल सिंह उपरोक्त के विरुद्ध धोखधडी, चोरी, आर्म्स एक्ट, गैगेंस्टर सहित कुल 11 मुकदमें दर्ज हैं।
गोपीगंज थाने में दर्ज है मुकदमा
इस सम्बन्ध में एसपी भदोही डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठित अपराध की रीढ पर प्रहार नीति के तहत भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा संगठित/पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गोपीगंज थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 390/2022 धारा-3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम में गैंगेस्टर विपुल सिंह के सुरियांवा स्थित बैरीपरवा गांव में आपराधिक क्रियाकलापों से अर्जित धन से बने 25 लाख के मकान को जब्त कर लिया।
भदोही जिलाधिकारी ने दिए थे आदेश
एसपी ने बताया कि गैंगेस्टर विपुल सिंह की उक्त सम्पत्ति को जिलाधिकारी गौरांग राठी 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने के आदेश के क्रम में जनपदीय पुलिस व प्रशासनिक टीम द्वारा नियमानुसार जब्तीकरण की कार्रवाई की गई।
Published on:
27 Sept 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
