
भदोही रेलवे स्टेशन
भदोही. भदोही रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। फुट ओवरब्रिज के अभाव में अब यात्रियों के ट्रेन नही छूटेगी। रेलवे जल्द ही इस स्टेशन पर दूसरा फुट ओवरब्रिज बनायेगा, जिसके लिए रेल मंडल लखनऊ इंजीनियरिंग विभाग ने कार्य स्वीकृति कर प्रस्ताव मंत्रालय को भेज दिया है।
भदोही में रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने के पश्चात फुट ओवरब्रिज को तोड़कर स्टेशन के दूसरे छोर पर एक नया ओवरब्रिज बनाया जायेगा, जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म संख्या दो पर जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। रेलवे स्टेशन का साइकिल स्टैंड दूसरी छोर पर कर देने से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक आने जाने में अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। इसे लेकर लोग दूसरे छोर पर लगातार ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे ।
यह भी पढ़ें:
मुख्य गेट से फुट ओवरब्रिज काफी दूर होने से अक्सर महिला, दिव्यागों की ट्रेनें छूट जाती हैं। लोग अवैध तरीके से रेलवे लाइन को भी पार कर रहे हैं जिससे जान पर खतरा बना रहता है। समस्या को देखकर संस्था 'हमार भदोही' के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने रेलमंत्री को पत्र भेजकर समस्याओं से अवगत कराते हुए दूसरे छोर पर फूट ओवरब्रिज बनवाने की माग की गई। जिसपर सकारात्मक रुख अपनाते रूख दिखाते हुए जानकारी दी गयी है कि दूसरे छोर पर पुल बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन है।
रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा गया है, जिसपर कार्य स्वीकृत होने पर जल्द ही पुल का निर्माण शुरू होगा। भदोही रेलवे स्टेशन वाराणसी और इलाहाबाद के मध्य सबसे बड़ा स्टेशन है। इस स्टेशन से हजारों लोगों का प्रतिदिन आना जाना होता है। इस पुल के निर्माण से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
BY- MAHESH JAISWAL
Published on:
21 May 2018 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
