
cleanliness
भदोही . भदोही जिले में गन्दगी से पटे प्राचीन तालाबों के स्वच्छता का बीड़ा भाजपा के ज्ञानपुर नगर पंचायत के चेयरमैन हीरालाल मौर्या ने उठाया है । वह एक बार फिर उन्होंने भदोही शहर की स्थिति अनन्त सरोवर मुल्ला तालाब की सफाई के लिए अपनी टीम के साथ जुट गए हैं। उन्हें तालाब की सफाई करता देख लोग धीरे धीरे जागरूक हो रहे हैं और स्वच्छता के इस अभियान से खुद को जोड़कर तालाब की सफाई में श्रमदान कर रहे हैं। हीरालाल मौर्या ने ज्ञानपुर में राजा बनारस द्वारा बनवाये ज्ञान सरोवर के लिए मुहिम चलाया था और चार वर्षों के हजारों लोगों के श्रमदान के बाद गन्दगी से पटा रहने वाला सरोवर चमक रहा है और काफी संख्या में लोग अपना समय व्यतीत करने के लिए उस सरोवर पर पहुंचते हैं।
इसी तरह भदोही शहर के अनन्त सरोवर भी बीते दशकों से गन्दगी से पता पड़ा है। इसे लेकर कई बार लोगों ने ज्ञानपुर के चेयरमैन हीरालाल मौर्य से कहा कि वो यहां की भी सफाई के लिए अभियान चलाए। लोगों की बात मानकर हीरालाल ने अपने टीम के साथ अनन्त सरोवर के सफाई अभियान में जुट गए हैं और हर रविवार को सरोवर की सफाई में जुट जाते हैं। उन्हें ज्ञानपुर से 12 किलोमीटर दूर भदोही जाकर सफाई करता देख शहर के लोग भी प्रेरित हो रहे हैं और सरोवर की सफाई के लिए एकजुट हो रहे हैं। हीरालाल मौर्या कहते हैं कि अगर भदोही शहर के लोग जागरूक होकर इस अभियान में हाँथ बंटाए तो जल्द ही यह तालाब भी ज्ञान सरोवर की तरह स्वच्छ हो जाएगा। धीरे धीरे इस मुहिम के साथ हर वर्ग के लोगों को जुड़ कर अपना श्रमदान करना चाहिए। आपको बता दे कि हीरालाल मौर्या ज्ञानपुर नगर पंचायत से दूसरी बार चेयरमैन चुने गए हैं।
BY-Mahesh jaiswal
Published on:
25 Sept 2019 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
