
बीजेपी
भदोही. नगर पालिका/नगर पंचायत चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार सूची जारी कर दी। शनिवार देर रात तक चले मंथन के बाद रविवार सुबह प्रत्याशियों की सूची जारी हुई । टिकट वितरण में सिर्फ संगठन की चली है और पार्टी के कई बड़े चेहरे को झटका लगा है।
भाजपा ने नगर पालिका भदोही, गोपीगंज और नगर पंचायत ज्ञानपुर, खमरिया, घोसिया, सुरियावा और नई बाजार सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बाहुबली विजय मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र ज्ञानपुर से भाजपा ने हीरा लाल मौर्य को टिकट दिया है। प्रत्याशियों की सूची में भाजपा ने सामाजिक और जातीय समीकरणों को संतुलित बनाए रखने की कोशिश की है। महापौर के पांच उम्मीदवारों में दो ब्राह्मण, दो वैश्य और एक दलित वर्ग का है, जबकि नगरपालिका और नगर पंचायत चुनाव में भी इसका खास ख्याल रखा गया है।
यह भी पढ़ें:
बता दें कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को ही प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी । पार्टी ने महापौर, नगर पालिका और नगर निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जिसमें भदोही जिले की सात सीटें भी शामिल हैं। बीजेपी ने गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर, मेरठ एवं आगरा के महापौर प्रत्याशियों की घोषणा की थी। गोरखपुर से सीताराम जायसवाल, अयोध्या से ऋषिकेश उपाध्याय, कानपुर से प्रमिला पाण्डेय, मेरठ से कान्ता कर्दम एवं आगरा से नवीन जैन को महापौर पद के लिए भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है। इलाहाबाद और वाराणसी के अलावा जहां उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है, वहां जल्द ही प्रत्याशी घोषित किये जा सकते हैं।
अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी:
1- नगर पालिका भदोही
अशोक जायसवाल
2- नगर पालिका गोपीगंज
गगन बिहारी गुप्ता
3- नगर पंचायत ज्ञानपुर
हीरा लाल मौर्या
4- नगर पंचायत खमरिया
राम सजीवन मौर्या
5- नगर पंचायत घोसिया
रजिया बेगम
6- नगर पंचायत सुरियावा
गुलाब चन्द्र कंनौजिया
7- नगर पंचायत नई बाजार
लालता सोनकर
Published on:
05 Nov 2017 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
