
भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा, विकास के दम पर केन्द्र में दोबारा लौटेगी मोदी सरकार
भदोही . लखनऊ से विंध्याचल जाते समय केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह का ब्राह्मण युवजनसभा युवा शक्ति के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा धनतुलसी तिराहे पर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत युवाओं ने नारेबाजी भी की गई। पूर्व निर्धारित समयानुसार दोपहर में धनतुलसी तिराहा पर जिलाध्यक्ष अंबरीश तिवारी, पवन पंडित के नेतृत्व में पहुंचकर युवाओं ने मालाफूल लेकर राजमार्ग पर काफिले का इंतजार कर ही रहे थे केंद्रीय गृहमंत्री के पुत्र नीरज सिंह का वाहन जैसे ही तिराहे पर पहुंचता वैसे ही माल्यार्पण करने की होड़ मच गई।
स्वागत से अभिभूत नीरज सिंह ने उत्साहित युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भी भाजपा अपने विकास के बल पर केंद्र में पुन:काबिज होगी और अधूरे कार्यों भी पूरा कर अपने वादों का शतप्रतिशत सफलता हासिल करेगी। रही बात विपक्षियों की तो वह केंद्र और प्रदेश सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर उल-जुलूल बयानबाजी तथा आम जनता को बहकाने का काम कर रहे हैं। विपक्ष का मंसूबा कभी भी सफल नहीं हो सकेगा। युवाओं की ताकत एक बार भाजपा को सत्तारुढ़ करके ही दम लेगी। स्वागत करने वालों में हरिकृष्ण तिवारी, सत्यम पांडेय, सुनील पांडेय, विपिन तिवारी, प्रकाश शुक्ला, विकास दुबे, गोलू पांडेय, चंचल पांडेय आदि शामिल रहे।
Published on:
15 Oct 2018 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
