
भदोही. देश मे हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधान सभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा मैदान को मजबूत करने में जुट गई है और अब निर्माण कार्यों के लोकार्पण का दौर भी शुरू हो गया है।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की चर्चाओं के बीच भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त चकवा महाबीर मन्दिर में भगवान बजरंग बली के शरण मे पहुंचे और वहां 25 लाख की लागत से निर्मित सत्संग भवन का लोकार्पण किया।

सांसद ने यहां अपने निधि से सत्संग भवन के साथ परिसर का इंटरलाकिंग और विद्युतीकरण भी करवाया है। ज्ञानपुर नगर से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित चकवा महावीर एक ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिर है जहां भगवान हनुमान का दर्शन पूजन करने के लिए दूर दूर से भक्त आते हैं।

यहां सावन के अंतिम मंगलवार एक विशाल मेले का भी आयोजन होता है जिसमे लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। काफी समय से मन्दिर परिसर में ठहरने और भजन के लिए सत्संग भवन के साथ परिसर में इंटरलाकिंग और विद्युतीकरण की मांग चली आ रही थी जिसे सांसद ने अपनी निधि द्वारा 25 लाख रुपये स्वीकृत कर यह सभी कार्य पूर्ण कराया।

सत्संग भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि धार्मिक स्थलों से बिखरे समाज को जोड़ने में काफी सहायता मिलती है साथ ही हमारे संस्कार सुरक्षित रहते हैं। उंन्होने कहा कि जब देश मे विदेशी आक्रमणकारियों ने हमला किया तो सबसे पहले धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया गया ताकि समाज मे बिखराव पैदा हो। उन्होने कहा कि हमे समाज को जोड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास करने होंगे। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष हौसिला पाठक, औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर, पूर्व जिलाध्यक्ष सन्तोष पांडेय, गोपीगंज चेयरमैन प्रह्लाद दास गुप्ता, महेंद्र बिन्द सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।by Mahesh Jaiswal