भदोही

फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षकों पर चलेगा बीएसए का चाबुक, पांच हो चुके हैं बर्खास्त

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षकों पर कड़ा रुख अपनाया है। लगातार अनुपस्थित रहने व फर्जी अभिलेख लगाने वाले 5 शिक्षक बर्खास्त हो चुके हैं।

less than 1 minute read
Oct 18, 2023
सत्यापन में सामने आए मामले पर बीएसए ने की कार्रवाई, फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षकों में खलबली

भदोही में प्राथमिक विद्यालयों के अंदर लगातार अनुपस्थित रह रहे शिक्षकों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए अभी तक 5 शिक्षकों को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है। इस कार्रवाई से जिले के अन्य शिक्षकों में भी भय बना हुआ है।

अभोली ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भौथर के शिक्षक के खिलाफ पिछले दिनों हुई शिकायत की जांच के बाद सामने आया कि संपूर्णांनंद संस्कृत महाविद्यालय वाराणसी का लगाया गया पूर्व मध्यमा व उत्तर मध्यमा (क्रमश: हाईस्कूल-इंटरमीडिएट) का पअंक पत्र फर्जी है।

इस पर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। जबकि अगस्त में भदोही ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय माधोरामपुर में तैनात सहायक अध्यापक नीलम मौर्या, प्राथमिक विद्यालय रयां के ब्रह्मेश्वर यादव व प्राथमिक विद्यालय लीलाधर पुर में तैनात सहायक अध्यापक सुधा स्वरूप ने भी फर्जी शैक्षिक व अन्य अभिलेख लगाकर नौकरी हासिल कर ली थी, उन्हें भी बर्खास्त किया गया था तो औराई ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चिंतामणिपुर में तैनात सहायक अध्यापक जितेंद्र कुमार लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे, इससे उनकी सेवा समाप्त कर दी गई थी।

Published on:
18 Oct 2023 05:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर