
Mayawati and narendra Modi
भदोही. लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने कितने मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट देकर मैदान में उतारेगी और बसपा सुप्रीमो मायावती कितने घोषित लोकसभा प्रभारियों को प्रत्याशी बनाएंगी इसकी तस्वीर आने वाले समय मे बिल्कुल साफ दिखाई पड़ने लगेगी लेकिन कालीनों के लिए विश्व प्रसिद्ध भदोही लोकसभा सीट पर इस चुनाव में मौजूदा भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह और बसपा से पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनो ही नेताओं को अपने-अपने दल से टिकट मिलना बिल्कुल तय है और पर्टी के सूत्र भी इसी बात पर मुहर लगा रहे हैं। इसे लेकर दोनों नेता चुनाव की तैयारियों में जोर शोर से जुट गए हैं।
मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह जहां रोजाना जगह जगह कार्यक्रमो में शामिल होकर विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यासः कर रहे हैं तो वहीं पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा जनसम्पर्क में जुटे हैं। सपा-बसपा गठबंधन के तहत भदोही लोकसभा सीट बसपा के खाते में गयी है। यहां से पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रंगनाथ मिश्रा को लोकसभा प्रभारी बनाया है। पिछले लोकसभा चुनाव में नामांकन से कुछ दिन पहले ही बसपा प्रत्याशी का टिकट कट गया था लेकिन इस बार सपा नेता भी मानकर चल रहे हैं कि रंगनाथ मिश्रा का चुनाव लड़ना बिल्कुल तय है। सपा-बसपा के लोग उन्हें प्रत्याशी मानकर अपनी रणनीति के तहत चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं मौजूदा सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह एक बार फिर भदोही से चुनावी मैदान में होंगे। पार्टी सूत्रों की माने तो उन्हें फिर चुनाव लड़ाने की सहमति बन चुकी है। इसके मुताबिक भदोही लोकसभा सीट पर वीरेंद्र सिंह और रंगनाथ मिश्रा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। टक्कर में किसका पलड़ा भारी होता है यह वक्त बताएगा। कांग्रेस सहित अन्य दल भी है जिनके प्रत्याशी घोषित होने के बाद चुनावी तस्वीर और स्पष्ट हो जाएगी।
BY- Mahesh jaiswal
Updated on:
06 Mar 2019 11:02 am
Published on:
06 Mar 2019 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
