
मुख्य विकास अधिकारी ने दिए निर्देश
भदोही. मुख्य विकास अधिकारी हरिशकर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार सरपतहॉ में सम्पन्न हुई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह ने कहा, प्रत्येक दशा में 2 अक्टूबर 2018 को ओडीएफ कराये। साथ ही डीपीआरओ को कड़ी हिदायद दी की सभी ग्राम प्रधानों, सेकेट्री के खातो की जांच करे। जहां गड़बड़ी मिले तत्काल कार्रवाई करें।
फोटो अपलोडिंग कार्य में औराई विकास में ग्राम पंचायतों भदोही 39 ग्राम पंचायतों सुरियावां में तीन ग्राम पंचातयों की शून्य फोटो अपलोडिंग होने पर डीपीआरओ, एडीओ पंचायत, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगायी, और हिदायद दी की एक सप्ताह में सम्बन्धित ग्रामों 6 शत्-प्रतिशत फोटो अपलोड कराये। अन्यथा सम्बन्धित ग्राम के सेकेट्री का चार्ज शीट देने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया।
प्रत्येक ग्राम पंचायतों के शौचालय के उपयोग सम्बन्धित जनजागरूकता कराये। साथ डीपीएम प्रत्येक सप्ताह तीन ग्रामों मे जाकर जनजागरूकता कराये, उसकी फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराये। जो अच्छा कार्य करने वालों को चिन्ह्ति कर प्रशस्ति पत्र जारी करे, खराब कार्य करने वाले को चिन्ह्ति कर दण्डित करने की कार्रवाई की जाय, साथ ही स्कूलों आगनबाड़ी केन्द्रो शौचालय पेयजल, अच्छे ढ़ग से सुनिश्चित कर कार्याकल्प योजना से पूर्ण संतृप्त करें।
प्राप्त कम्प्रेस्ड डिमाण्ड सूची व बेसलाइन सर्वेाण में शौचालय निर्माण से वंचित परिवारो में से जो कम है, के अनुसार लक्षित ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त बनाये जाने हेतु धनराशियॉ पूर्व में निर्गत की गयी है। यह धनराशि मिशन स्वच्छ भारत मिशन ग्राम के निर्देश के साथ अन्तरित की जा रही है, सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव शत्-प्रतिशत धनराशि लाभार्थी के शौचालय निर्माण हेतु हस्तान्तरित की जायेगी। यदि सम्बंधित लाभार्थी के खाते में धनराशि हस्तान्तरित कर कार्य पूर्ण नही कराया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उनके वेतन से वसूली की जायेगी। साथ ही हिदायत दी कि सभी कार्यो की मॉनीटरिंग सिस्टम से करे, अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी।
समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियो को सख्त हिदायत दी कि अपने-अपने कार्यो की प्रगति 15 दिन के भीतर ठीक करें, अपने कार्य एवं रवैया में सुधार लाये, अन्यथा सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्डवार शौचालयों। जीयो टैगिंग विगत 15 दिनों में एम0आई0एस0/फोटोग्राफ अपलोडिंग के विकास समीक्षा के दौरान कहा कि किसी ग्राम पंचायत में शून्य एमआईएस दिखा तो सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी को निलम्बित करने की चेतावनी दी।
कहा कि जो ग्राम पंचायत ओडीएफ हो गये है। उसका प्रमाण पत्र सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी। एडीओ पंचायत उपलब्ध कराये। जनपद के ओडीएफ से बचें गॉवों को प्राथमिकता के आधार पर ओडीएफ कराये। इसमें लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नही की जायेगी। साथ ही समस्त खण्ड विकास इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त ए0डी0ओ0 पंचायत, समस्त कम्प्यूटर मौजूद रहें।
By- महेश जायसवाल
Published on:
18 Aug 2018 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
