
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
भदोही. यूपी के भदोही जिले में एक महिला ने अपने पति की गला रेत कर इसलिए हत्या कर दिया, क्योंकि उसके पति का अपनी छोटी बहू से अवैध सम्बन्ध था और काफी समझाने पर भी वह मान नहीं रहा था। पति की हत्या के लिए पत्नी ने बड़ी बहू का साथ लिया और दोनो ने चारा काटने वाले धारदार हथियार से बेरहमी से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसकी बड़ी बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला दो दिन पहले जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र कब इनार गांव का है, जहां घर मे अधेड़ व्यक्ति गुलाब यादव का गला कटा हुआ खून से लतपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस को पहले से ही परिवार के सदस्यों पर शक था। जब जांच आगे बढ़ी तो चौकाने वाला खुलासा हुआ।
पुलिस का दावा है कि मृतक अपनर छोटी बहू से नाजायज सम्बन्ध रखता था। छोटी बहू का पति मुम्बई में था और वह अपनी पत्नी को पसंद भी नही करता था। इसके ससुर का छोटी बहु से नाजायज सम्बन्ध बन गया और वह उसके के सारे खर्चे भी उठाता था। इसे लेकर मृतक का अपनी पत्नी और बड़ी बहू से आये दिन विवाद होता था।
दो दिन पहले छोटी बहू अपने ससुर के साथ सोई थी तभी वहां उसकी पत्नी और बड़ी बहू गंडासा लेकर पहुंची और गुलाब की गला काट कर हत्या कर दी। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए सास-बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
By Mahesh Jaiswal
Published on:
15 Dec 2020 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
