भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का बीते दिनों वाराणसी के एक होटल में शव मिला था। उस मामले में परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। इस दौरान आकांक्षा के घर आयोजित शोक सभा में श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बाकी जगह बुलडोजर चल गया। इस मामले में अभी तक क्यो नहीं चला। यह सवाल हम सरकार से पूछते हैं।
आकांक्षा के हत्यारोपियों को मिल रहा राजनितिक संरक्षण
अजय राय ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि जो आरोपी हैं उनको राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। सरकार को परिवार की सभी डिमांड पूरी करनी चाहिए। परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। सरकार को यह मांग पूरा करना चाहिए और परिवार को आर्थिक मदद मुहैया करानी चाहिए।