
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, पुलिस एनकाउंटर में बदमाश घायल, दो साथी गिरफ्तार
गुरुवार रात भदोही जिले में गोपीगंज पुलिस और डीजल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के बीच एनकाउंटर में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ गोपीगंज थाना अंतर्गत ग्राम सेमराध घाट रोड, जगदीशपुर के पास हुई, जब पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। उसी दौरान पुलिस को कुछ लोग संदिग्ध तरीके से डीजल चोरी करते दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी प्रेमचन्द्र साहू निवासी सिकंदरपुर बजहा, थाना कोखराज, जनपद कौशांबी, के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में प्रेमचन्द्र को पुलिस ने तुरंत अस्पताल भिजवाया।
एनकाउंटर में पुलिस ने मौके से दो अन्य आरोपियों को भी दबोच लिया, जिनकी पहचान सुधीर दूबे निवासी सिकंदरपुर बजहा, जनपद कौशांबी और नवी उर्फ नूर निवासी छोटा लालपुर, थाना कैंट, वाराणसी के रूप में हुई है।घटना के दौरान फरार हुए दो अन्य अभियुक्तों की पहचान साहिल यादव उर्फ रजनीश यादव और कल्लू पासी के रूप में की गई है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।मौके से पुलिस ने एक सफारी वाहन, 09 गैलन चोरी का डीजल, एक 315 बोर का अवैध तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। इनके खिलाफ विभिन्न जिलों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन पर चोरी, अवैध शस्त्र रखने और डीजल तस्करी जैसे संगीन आरोप पहले से ही दर्ज हैं। घटना की जानकारी मिलते ही SP भदोही मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किए और फरार बदमाशों की गिरफ्तारी का निर्देश दिये।
Published on:
20 Jun 2025 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
