19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भदोही में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने विपक्ष को घेरा, कहा- अखिलेश को जनता माफ नहीं करेगी

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण न रुके और धारा 370 दोबारा लोगों पर न थोपा जाये तो इसके लिए भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाइए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के नेताओं द्वारा हिंदुओं पर अपमानजनक टिप्पणी की गई है इसे लेकर प्रियंका गांधी को जवाब देना चाहिए।

2 min read
Google source verification
keshav_prasad_maurya.jpg

भदोही. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और कांग्रेस पर हमला बोला। भदोही में सपा सुप्रीमो पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस जिन्ना ने देश का विभाजन कराया था, अखिलेश कह रहे हैं कि उसकी आजादी में योगदान है। ऐसे लोगों को जनता कभी भी माफ नहीं करेगी। कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में कश्मीर में धारा 370 हटाई गई। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। काशी विश्वनाथ में भव्य कॉरिडोर बनाया जा रहा है। सपा-बसपा या कांग्रेस की सरकार होती तो क्या यह सब हो पाता? अगर आप चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण न रुके और धारा 370 दोबारा लोगों पर न थोपा जाये तो इसके लिए भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाइए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के नेताओं द्वारा हिंदुओं पर अपमानजनक टिप्पणी की गई है इसे लेकर प्रियंका गांधी को जवाब देना चाहिए।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को भदोही जिले के गोपीगंज में पहुंचे भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी मेहनत से जुट जाने के लिए कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भदोही की तीनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रगति के रास्ते पर है और अच्छे विकास कार्य हो रहे हैं, लेकिन विपक्षी दलों को यह अच्छा नहीं लग रहा है।

काफी समय से हो रही थी मांग
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भदोही जिले में काफी समय से मांग की जा रही थी। इस मांग को देखते हुए आज रामपुर गंगा घाट पर पक्का पुल, डेंगूरपुर गंगा घाट पर पक्का पुल और माधोसिंह में रेलवे ओवरब्रिज बनाने की घोषणा करता हूं और जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की जनसभा में मिस्सी रोटी के साथ लीजिए कढ़ाई पनीर का मजा, 60 लाख का नाश्ता भी मंगवाया गया