22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी, काम न करने वाले ले लें रिटायरमेंट

दो माह में पूरे हो प्रस्तावित काम

less than 1 minute read
Google source verification

भदोही

image

Sunil Yadav

Jul 12, 2018

लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी, काम न करने वाले ले लें रिटायरमेंट

लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी, काम न करने वाले ले लें रिटायरमेंट

भदोही. पूर्वांचल विकास निधि में के तहत जिले में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को कार्यों में अपेक्षित रुचि न लेने पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने जमकर फटकार लगाई और कहा कि जो अधिकारी व कर्मचारी काम नही करना चाह रहे, वे रिटायरमेंट ले लें अन्यथा उनकी स्क्रीनिंग करा उन्हें सेवामुक्त कर दिया जाएगा। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जिन्दा हो सांस ले रहे हो तो पता चलना चाहिए कि विभाग में हो। बार-बार सुधरने का मौका नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा सभी अधिकारी पूरी निष्ठा ईमानदारी लगन के साथ कार्य करें।

जिलाधिकारी ने पूर्वाचल विकास निधि में निर्माणधीन परियोजनाओं को प्राथमिकता से मानक व गुणवत्ता अनुरूप समय सीमा के भीतर कार्य कराये जाने पर जोर दिया। हैण्डपम्प में अधिष्ठान के विधायक औराई हैण्डपम्प, विधायक भदोही 73 हैण्डपम्प सदस्य विधान परिषद 106 हैण्डपम्पों का कार्य न होने पर यू0पी0एग्रो अधिकारी को कड़ी फटाकार के साथ एक माह में सभी हैण्डपम्प का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही बजारी जहगीराबाद मार्ग से ग्राम तिवारीपुर में इण्टर लाकिंग का कार्य न होने पर अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र निविदा कराकर 15 दिन के भीतर प्रत्येक द्शा में कार्य प्रारम्भ करा दे।

सदस्य विधान परिषद 52 सोलर लाइट का कार्य न होने पर परियोजना अधिकारी नेडा को कड़ी फटकार के साथ चेताया कि 15 दिन के भीतर सभी सोलर लाइट कार्य कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराये। सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि दो माह के सभी कार्य को प्रत्येक दशा में पूर्ण कराये। अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण राकेश कुमार एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।