भदोही जिले के 60 साल के एक बुजुर्ग आशिक को इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा कि, बेटे-बहू, पोता-पोती से बगावत कर 28 साल की एक विवाहिता से थाने में शादी रचा ली है। कोईरौना थाना अध्यक्ष मक्खनलाल ने बताया कि गोपीगंज कोतवाली इलाके के बिहरोजपुर निवासी 60 वर्ष के बिरहा गायक सुदई राम यादव का प्रेम संबंध अपने उम्र से आधे से कम कोईरौना इलाके के मझगवां निविहा की रहने वाली 28 वर्ष की शादी शुदा अशर्फी देवी से काफी दिनों से चल रहा था।