25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी चेकिंग में कार से निकले अभिनेता गुलशन ग्रोवर, लोगों ने ली सेल्फी

फिल्म अभिनेता को देखकर लगी सेल्फी लेने की होड़ 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Jan 16, 2017

gulshan grover

gulshan grover

भदोही. विधानसभा चुनाव के मद्वेनजर उंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे दो पर जब पुलिस ने एक कार को रोक कर चेकिंग करना चाहा तो कार का दरवाजा खुलते ही उसमें से फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर बाहर निकले, फिर क्या था उन्हे देखते ही आम लोग उन्हे देखने के लिए वहां जमा हो गए और सेल्फी भी लिया। पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उनके कार की चेकिंग की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभिनेता गुलशन ग्रोवर इलाहाबाद से वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए कार द्वारा जा रहे थे। उन्हे एयरपोर्ट से मुंबई जाना था। इस दौरान उंज में नेशनल हाइवे दो पर विधानसभा चुनाव के मद्वेजनर वाहनों को रोककर उसकी तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान हाइवे से गुजर रहे एक लग्जरी कार को जब पुलिस ने रोका तो उसमें बैठे अभिनेता गुलशन ग्रोवर बाहर निकल आए और पूरे वाहन की चेकिंग की गयी। हालांकि उनके वाहन में सबकुछ ठीक मिला।


इस दौरान गुलशन ग्रोवर कार से बाहर आ गए और उन्हे देखते ही आस पास के लोग दौड़ कर उनसे मिलने चले आए। लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी लिया इसके बाद ग्रोवर वहां से रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें

image