भदोही. विधानसभा चुनाव के मद्वेनजर उंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे दो पर जब पुलिस ने एक कार को रोक कर चेकिंग करना चाहा तो कार का दरवाजा खुलते ही उसमें से फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर बाहर निकले, फिर क्या था उन्हे देखते ही आम लोग उन्हे देखने के लिए वहां जमा हो गए और सेल्फी भी लिया। पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उनके कार की चेकिंग की।