18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाकडाउन में भी गरीबो का राशन डकारने में जुटे कोटेदार, कालाबाजारी में एक पर एफआईआर

बढ़ती जा रही हैं कार्डधारकों की शिकायतें

less than 1 minute read
Google source verification
Ration

राशन

भदोही. लाकडाउन के दौरान सरकार किसी को भूखा नही रहने देना चाहती लेकिन सरकारी राशन के दुकानदार सरकार के प्रयासों को ठेंगे पर रखकर गरीबों के हक का निवाला खुद पचा जा रहे हैं। भदोही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां राशन के कोटेदार कार्ड धारकों को राशन नही दे रहे हैं। पीएसयू मशीन में कार्ड धारक से अंगूठा लगवाकर अंगूठा मैच न होने की बहानेबाजी कर राशन खुद हजम कर जा रहे हैं।

ताजा मामला भदोही विकास खण्ड का बसावनपुर है जहां ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें कोटेदार तीन महीने से राशन नही दे रहा है। लाकडाउन के दौरान जब ग्रामीण राशन लेने गए तो कोटेदार ने उनसे पहले दो महीने के राशन खाते पर अंगूठा लगा लिया और राशन नही दिया। शिकायत की बात कहने पर ग्रामीणों को कह देता है कि तुमको जो करना है कर लो। राशन नही मिलेगा। ग्रामीणों के सामने लाकडाउन में अब पेट भरने की समस्या खड़ी हो रही है।

भदोही जिले में लगातार कोटेदारों के खिलाफ शिकायते सामने आ रही हैं कि उनके द्वारा राशन हजम कर लिया जा रहा है । गरीबो के राशन की कालाबाजारी कर दी जा रही है। एसडीएम आशीष मिश्रा ने बताया कि राशन की कलाबाजरी पर सीयरहा के कोटेदार के खिलाफ एफआईआर कराई गई है और जहां जहां शिकायत मिलेगी सबके खिलाफ जाँच कर कार्यवाई की जाएगी।

By Mahesh Jaiswal