
आर के पटेल
भदोही. जनपद के वरिष्ठ सर्जन डॉ. आर के पटेल ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। डॉ. पटेल इस बार भदोही विधानसभा से निषाद पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं और चौथे स्थान पर रहे थे। उन्होंने पिछले दिनों लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। डॉ. आर के पटेल पहले भारतीय जनता पार्टी में थे।
इसके बाद विधानसभा चुनाव के समय वह निषाद पार्टी में चले गए। डॉ. पटेल निषाद पार्टी के टिकट पर इस बार विधानसभा चुनाव में उतरे लेकिन चौथे स्थान पर रहे थे। इस बीच डॉ. पटेल समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहे। पिछले दिनों उन्होंने समाजवादी पार्टी में अपना ठौर तलाश लिया।
शहर के इंदिरा मिल स्थित अपने आवास पर शुक्रवार को मीडिया से वार्ता करते हुए डॉ. आर के पटेल ने कहा कि वे प्रख्यात समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया के सिद्धांतों से प्रभावित होकर सपा में आए हैं। इस दौरान डॉ. पटेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी की लेकिन उनकी सेवाओं को नजरअंदाज करके दूसरे व्यक्ति को टिकट दे दिया गया।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य शोभनाथ यादव एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी पार्टी कहने में नहीं, बल्कि करने में विश्वास करती है। डॉ. आरके पटेल के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। कुछ दिन पूर्व ही डॉ. पटेल के आवास पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पहुंचे थे। उस दौरान उनके यहां काफी सपा नेताओं का जमावड़ा था, तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि डॉ. पटेल सपा ज्वाइन करेंगे। उसके बाद डॉ पटेल ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भेंट कर सपा जॉइन कर लिया। डॉ. पटेल के सपा में जाने से लोकसभा चुनावों में पार्टी को कितनी मजबूती मिलेगी,यह तो आने वाले वक्त में साफ हो पायेगा।
BY- MAHESH JAISWAL
Published on:
15 Dec 2017 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
